ग्वार फली की ढोकली (gawar phali ki dhokli recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#pr
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है ये है ग्वार फली की ढोकली है। गुजरात में भी इसे बनाया जाता है। मैंने जोधपुर में सीखी है । मुझे बहुत पसंद हैं इसलिए मैं बनाती रहती हूं

ग्वार फली की ढोकली (gawar phali ki dhokli recipe in Hindi)

#pr
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है ये है ग्वार फली की ढोकली है। गुजरात में भी इसे बनाया जाता है। मैंने जोधपुर में सीखी है । मुझे बहुत पसंद हैं इसलिए मैं बनाती रहती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
२ लोग
  1. ढोकली की सामग्री
  2. 1 कपगेहूं का आटा
  3. 1/2 कपज्वार आटा
  4. 2 चम्मचबेसन
  5. 1 चम्मचअदरक पेस्ट
  6. 1/2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  7. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  8. 1/2लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/2 चम्मचअजवाइन
  12. 2 चम्मचतेल
  13. स्वादानुसारनमक
  14. ग्वार फली के लिए सामग्री
  15. 200 ग्रामग्वार फली
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  21. स्वादानुसारनमक
  22. 1/2 चम्मचअदरक पेस्ट
  23. 1/2 चम्मचहरी मिर्च पेस्ट
  24. 1 चम्मचचीनी
  25. 1 चुटकीसोडा

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    ग्वार फली को धोकर काट लें।
    अब एक कड़ाही में तेल गरम करें और जीरा का छोंक लगा कर अदरक पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट और लहसुन पेस्ट को डाल कर अच्छी तरह फ्राई करें। फिर इसमें सारे मसाले डालकर ३ कप पानी डालकर उबलने दें

  2. 2

    जब तक ये पक जाए तब तक आप एक बाउल में आटा,ज्वार आटा और बेसन डाल कर अच्छी तरह मिला लें फिर उसमें सारे मसाले और अजवाइन डालकर बांध कर रख दें
    फिर आप छोटी-छोटी ढोकली बना ले

  3. 3

    जब ग्वार फली नरम हो जाएं तब उसमें तैयार ढोकली डाल दें और १० मिनट तक पकाएं और अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी डाल दें
    फिर हाथ से दबा कर देख ले कि ढोकली पक गयी या नहीं । और पक गयी हो तो गैस बंद कर दें और उसे एक बाउल में निकाल लें और गरम गरम ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes