अंकूरीत मोठ की चाट (ankurit moth ki chaat recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214

# pr
# अंकूरीत मोठ चाट बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार है

अंकूरीत मोठ की चाट (ankurit moth ki chaat recipe in Hindi)

# pr
# अंकूरीत मोठ चाट बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०_१५ मिनट्स
३_४
  1. 1 कटोरा अंकूरीत मोठ
  2. 1 गिलास पानी
  3. 1/2 चम्मच नमक स्वादानुसार
  4. 1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  5. 1 तेज़ पत्ता
  6. 1 प्याज
  7. 1 खीरा
  8. 1 हरी मिर्च कटी हुई
  9. 1 उबालकर कटा हुआ आलू
  10. 1 टमाटर
  11. 1 नींबू का रस
  12. 1 चम्मच काला नमक स्वादानुसार
  13. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  14. 1/2 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  15. आवश्यकतानुसारनमकीन सेव भुजीया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

१०_१५ मिनट्स
  1. 1

    मोठ को ५_६ घंटे पहले पानी में भिगो कर रखें फिर अच्छी तरह से धो कर टावेल में लपेट कर अंकूरीत होने तक रखें ।

  2. 2

    फिर अंकूरीत मोठ को कूकर में एक गिलास पानी और स्वादानुसार नमक, हल्दी पाउडर, तेज़ पत्ता मिलाकर उबाल लें और छलनी में निकाल लें ।

  3. 3

    फिर एक बड़े बाउल में कटे हुए प्याज,टमाटर, खीरा,उबला हुआ आलू, हरी मिर्च और काला नमक स्वादानुसार, हरी धनिया की चटनी, इमली खजूर की चटनी,चाट मसाला, नींबू का रस मिलाकर

  4. 4

    मोठ की चाट तैयार करें तैयार मोठ की चाट को सरवींग बाउल में निकाल कर भूजीया, धनिया पत्ता (नमकीन सेव) से गार्निश करके सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes