फ्रूट कस्टर्ड (Fruit custard recipe in Hindi)

Muskan Siddiqui
Muskan Siddiqui @cook_31605405
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2 लीटरदूध।
  2. 3 चम्मचचीनी।
  3. 1 चुटकीइलायची।
  4. 3 चम्मचकस्टर्ड पाउडर।
  5. 2सेब।
  6. 4केले।
  7. आवश्यकतानुसार थोड़ा पपीता।

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आधा लीटर दूध ले और उसे उबाल लें!
    कस्टर्ड पाउडर ले।

  2. 2

    कस्टर्ड पाउडर को कमरे के तापमान दूध मैं ले, इसे अच्छे से मिलाएं।

  3. 3

    उबले दूध में चीनी मिलाकर गैस बंद करदे।
    अब कस्टर्ड का मिश्रण मिला ले ओर हिलाते रहे। इलायची मिलाये,ओर गैस ऑन कर दें।

  4. 4

    2 या 3 मिनेट बाद गैस बंद कर दीजिये, ओर उसे ठंडा हो जाने दीजिए ।

  5. 5

    सारे फल काट लें।

  6. 6

    फल को परोसते समय कस्टर्ड में मिलाये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Muskan Siddiqui
Muskan Siddiqui @cook_31605405
पर

Similar Recipes