हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Romanarang
Romanarang @Romanarang

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 4आलू
  2. 2 कपरिफाइंड तेल (तलने के लिए)
  3. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1 बड़ा चम्मचतेल
  6. 3-4लहसुन बारीक
  7. 1/2 कपप्याज मोटा कटा
  8. 1/2 कपशिमला मिर्च मोटा कटा
  9. 1/4 कपहरे पयज
  10. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  11. 1 बड़ा चम्मचसफेद तिल
  12. 1/4 छोटी चम्मचओरिगैनो
  13. 1/2 छोटा चम्मचसोया सॉस
  14. 1 छोटा चम्मचटोमेटो सॉस
  15. 1 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स
  16. 1 बड़ा चम्मचरेड चिली सॉस
  17. 1 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  18. 1 बड़ा चम्मचशहद

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    आलू छिलकर उन्हें फ्राइज के शेप में काट लें। 2 से 3 पानी मे धो लें ताकि उनका स्टार्च निकल जाये। एक बड़े बर्तन में 2 कप पानी उबालें। पानी उबल जाए तो इसमें नमक व आलू डालें और आंच धीमी कर दें। आलू को पकाना है लेकिन पूरी तरह उबालना नहीं है।

  2. 2

    अब फ्राइज को एक कपड़े पर निकालकर फैला दे। और 10 से 15 मिनट तक सूखने दे।

  3. 3

    अब एक बाउल में नमक, कॉर्न फ्लोर को मिलाएं। इसमें आलू फ्राइज डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि मिश्रण आलू पर अच्छी तरह कोट हो जाए।

  4. 4

    फ्राइंग पैन में तेल गरम करें और आलू फ्राइज को धीमी आँच पर हल्का गोल्डन क्रिस्पी होने तक डीप फ्राई करें ओर एक प्लेट में निकाल लेंगे। फिर तेल को गर्म करके फिर से फ्राइज को क्रिस्पी होने तक फ्राई करेंगे।फ्राई आलू को एक प्लेट पर निकाल लें ।

  5. 5

    अब थोडा सा तेल गरम करें। इसमे कटा हुआ लहसुन, तिल डाले। अब प्याज, शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक पकाएंगे। अब टमेटो सॉस, चिली सॉस,सोया सॉस,नमक काली मिर्च पाउडर जरूरत अनुसार पानी डालकर थोड़ी देर तक पकाये।

  6. 6

    अब एक कटोरी में कॉर्नफ्लोर ओर पानी को मिक्स करेंगे और कॉर्नफ्लोर घोल को ग्रेवी वाले मिक्सचर में डालकर ग्रेवी गाढ़ी होने तक पकाएंगे। अब शहद, चिली फ्लेक्स,ऑरिगेनो डालकर मिक्स करेंगे।

    अब फ्राइड आलू फ्राइज को ग्रेवी में डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे। और गैस बंद कर देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

कमैंट्स

Similar Recipes