गोभी आलू (gobi aloo recipe in Hindi)

Jiya Jain
Jiya Jain @Jiyajain

गोभी आलू (gobi aloo recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्राम(छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
  2. 250 ग्रामगोभी (लम्बाई में कटे हुए)
  3. 1/4 कपआलू
  4. 1 चम्मचघी
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1/4 कपदही
  7. 2-3हरी मिर्च
  8. 1 चम्मचअदरक,
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादनुसारनमक
  14. आवश्यकतानुसारहरा ​धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलूओं को आधा उबालकर एक तरफ रख दें।
    एक पैन में घी गर्म करें और इसमें जीरा डालें।

  2. 2

    जब वो चटकने लगे, तो इसमें अदरक डालें। जब अदरक ब्राउन होने लगे तो इसमें एक बड़ा चम्मच दही डालें और इसे चलाएं जब तेल अलग होने लगे तो बाकी बचा हुआ दही इसमें डालें।

  3. 3

    आंच को धीमा कर दें, पैन को ढककर सब्जी

  4. 4

    इसमें गोभी, आलू और हरी मिर्च डालें।
    सब्जी को 2 से 3 मिनट तेज आंच पर पकाएं जब तक वह पूरी तरह घी से कवर न हो जाए।इसके बाद लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, गरम मसाला, हरा धनिया और नमक डालें। सभी मसाले अच्छे से मिलने तक चलाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Jiya Jain
Jiya Jain @Jiyajain
पर

Similar Recipes