पंजाबी गोभी आलू फ्राई मसाला (punjabi gobi aloo fry masala recipe in Hindi)

Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051

#ebook2020
#State9
#वीक9_पंजाब
#पोसट1.
#Sep #AL
आज मैंने पंजाब की एक खास रेसिपी तैयार की ,एक अनोखे टेस्ट और होटल सटाइल गोभी आलू की लाज़वाब सब्जी सिर्फ1चम्मच तेल से,जिसे आप मेरे इस तरीके से बनाकर खायेगे तो बार बार इसे ऐसे भी बनाकर खाना पसंद करोगे तो चलो देखते इसे कैसे बनाना है

पंजाबी गोभी आलू फ्राई मसाला (punjabi gobi aloo fry masala recipe in Hindi)

#ebook2020
#State9
#वीक9_पंजाब
#पोसट1.
#Sep #AL
आज मैंने पंजाब की एक खास रेसिपी तैयार की ,एक अनोखे टेस्ट और होटल सटाइल गोभी आलू की लाज़वाब सब्जी सिर्फ1चम्मच तेल से,जिसे आप मेरे इस तरीके से बनाकर खायेगे तो बार बार इसे ऐसे भी बनाकर खाना पसंद करोगे तो चलो देखते इसे कैसे बनाना है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

कुछ ही समय
एक मै ही
  1. 1 किलोफूल गोभी टुकड़ों में कटी हुई
  2. 4आलू लंबाई मे कटे हुए
  3. 1बडा़ प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 2टमाटर बारीक कटे हुए
  5. 1 चम्मच लहसुन अदरक की पेस्ट
  6. 1 छोटाटुकडा़ अदरक का लंबाई में कटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 1/2 छोटा चम्मचशाही जीरा
  9. मसालों में
  10. 1/2छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचकशमीरी लाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचनमक
  13. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  17. 1/2 छोटा चम्मचकसूरी मेथी
  18. आवश्यकतानुसार और बारीक कटा हरा धनिया
  19. 1 चम्मच तेल सब्जी बनााने के लिए
  20. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

कुछ ही समय
  1. 1

    सबसे पहले कटी गोभी के पीसीस को एक पतीले में थोड़े से उबलते नमक के पानी में1/2मिनट उबाल ले फिर छान कर खूले में अलग रखे ओर गरम तेल मे गोभी और आलू पीसीस को फराई करले

  2. 2

    अब आलू गोभी फराई होने पर एक दूसरी कढा़ई ले उसमें एक चम्मच तेल डाले हलका गरम करे ओर फिर इसमें सबसे पहले जीरा डाले हलका चलाये और साथ में डाले प्याज,टमाटर अदरक लहसुन पेस्ट, ओर हरी मिर्च,फराई करे1मिनट

  3. 3

    अब इसके थोड़ा पकने के बाद डाले हल्दी, नमक ओर कशमीरी लाल मिर्च पाउडर फिर पकाते रहे मिक्स करते हुये

  4. 4

    मसाले में 1बडा़ चम्मच पानी डाल कर मसाला पूरा पकने ओर तेल छूटने तक पका ले फिर फराई करी गोभी और आलू डाले मिलाये ओर2मिनट पकने दें

  5. 5

    आखिर में अब बाकी बचे मसाले डाले धनिया पाउडर,जीरा पाउडर,लाल मिर्च पाउडर,कसूरी मेथी,गरम मसाला और कटा हरा धनिया इस सब को डालकर अछे से हलके हाथ से मिक्स करे

  6. 6

    इस सब्जी को अब1मिनट धीमी आंच पर ढक कर छोड़ दे फिर ढक्कन हटाये और इस टेस्टी गोभी आलू को लंबाई में कटे अदरक से गारनीश करे ओर किसी भी नान,चापाती या पूरी के साथ गरम गरम सर्व करे!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shivani gori
Shivani gori @cook_18627051
पर

Similar Recipes