चटपटे आलू गोभी (chatpate aloo gobi recipe in Hindi)

Manju
Manju @cook_32279665

#FF

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार व्यक्ति
  1. 100 ग्राम फूलगोभी
  2. 50 ग्रामआलू
  3. 4टमाटर
  4. 2प्याज बारीक कटे हुए
  5. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  6. आवश्यकतानुसारहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. चुटकीभर हींग
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  15. 1 (1/4 चम्मच)खटाई

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सारी सब्जियों को साफ कर के कट कर के रख ले, अदरक हरी मिर्च को भी बारीक कट कर ले।।

  2. 2

    एक कड़ाई में ऑयल डालकर गरम करे अब इसमें हींग,जीरा, हल्दी पाउडर डालकर जीरा चटका ले जीरा चटकने पर कटा हुआ इसमे हरी मिर्च, अदरक,टमाटर डाल दे और टमाटर को साफ्ट होने तक पकाएं टमाटर के सॉफ्ट हो जाने पर इसमें कटा हुआ आलू,गोभी डाल दें और अच्छे से मिक्स कर दें अब इसमें स्वादानुसार नमक डालकर थोड़ा सा पानी डाल दें और एक बार मिक्स कर दें ।अब गोभी और आलू के सॉफ्ट होने तक पका लें।

  3. 3

    जब गोभी और आलू सॉफ्ट हो जाए तो इसमें सारे मसाले,ओर थोडासा हरा धनिया डालकर हल्के हाथों से मिक्स करें और 2 मिनट चलाते हुए भून लें ताकि हमारा मसाला अच्छे से सब्जी पर कोटहो जाए अब लास्ट में थोड़ा सा हरा धनिया डालकर गैस बंद करें रेडी है आलू गोभी मसाला.।

  4. 4

    इसे रोटी पराठे के साथ सर्व करें यह खाने में बहुत सब्जी टेस्टी लगती है और बनाना भी बहुत आसान है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manju
Manju @cook_32279665
पर

Similar Recipes