ब्रेड सैंडविच (bread sandwich recipe in Hindi)

पारुल राजपूत
पारुल राजपूत @Parul1234
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5 लोग
  1. आवश्यकतानुसारब्रेड
  2. आवश्यकतानुसारमक्ख़न
  3. आवश्यकतानुसारचीज़
  4. 1 प्याज़
  5. 1टमाटर
  6. 1शिमला मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारदही
  8. आवश्यकतानुसारमलाई
  9. आवश्यकतानुसारलहसुन
  10. आवश्यकता अनुसारअदरक
  11. आवश्यकतानुसारघी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सभी सामग्री इकट्ठा किया

  2. 2

    ब्रेड के दोनों तरफ घी या मक्खन लगाएं

  3. 3

    सभी सामग्री मिक्स करिये काली मिर्च व नमक स्वादानुसार मिला लीजिए। चीज़ भी मिक्स करिये।

  4. 4

    मिक्स्चर में टोमेटो सॉस मिलाया

  5. 5

    सैंडविच मेकर की दोनों परतों में घी या मक्खन लगाया जिस से ब्रेड चिपके नही व आसानी से निकल आये।

  6. 6

    ब्रेड पर थोड़ा मिक्सचर रखकर दूसरी ब्रेड रखे और सैंडविच मेकर पर रख कर न कर दें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
पारुल राजपूत
पर

Similar Recipes