हेल्दी वेज दलिया (healthy veg daliya recipe in Hindi)

Nisha Kumari
Nisha Kumari @nishacookpad

#toc2
दलिया सेहत का खजाना। दलिया हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।दलिया विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें लो कैलोरी और फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. दलिया एक ऐसा आहार है जो हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की मात्रा को पूरा करता है। आप इसमें सब्ज़ियों को एड कर इसे और भी स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकती हैं।

हेल्दी वेज दलिया (healthy veg daliya recipe in Hindi)

#toc2
दलिया सेहत का खजाना। दलिया हमारे स्वास्थ्य को कई तरह से फायदा पहुंचाता है।दलिया विटामिन और प्रोटीन से भरपूर होता है। इसके अलावा इसमें लो कैलोरी और फाइबर भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. दलिया एक ऐसा आहार है जो हमारे शरीर में सभी पोषक तत्वों की मात्रा को पूरा करता है। आप इसमें सब्ज़ियों को एड कर इसे और भी स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकती हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3-4 लोग
  1. 1 कप-दलिया
  2. 2 चम्मच घी
  3. 1 टमाटर
  4. 1 शिमला मिर्च
  5. 2 आलू
  6. 1प्याज
  7. 1/2 चम्मच अदरक पेस्ट
  8. मसाला
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  11. 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले गैस का फ्लेम ऑन कर पैन चढ़ाए, पैन गरम हो जाए तो उसमें घी डालें और दलिया डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें और सब्जियों को बारीक काट लें।

  2. 2

    अब एक कुकर में भूना हुआ दलिया डाले ओर आलू डाल दे और 4 कप पानी डाल दे(ध्यान रहे 1 कप दलिया में 4 गिलास पानी एड करे) हल्का नमक और हल्दी डाले और ढक्कन बंद कर 2 सिटी आने तक पकाएं।

  3. 3

    अब एक पैन में घी गरम करें और उसमें मिर्च अदरक पेस्ट डाले और प्याज़ डालकर हल्का ब्राउन होने तक भूनें।अब टमाटर और शिमला मिर्च डालें और 2 मिनट भूनें और अब उसमें सारे मसाले नमक डालकर 2-3 मिनट भूनें।

  4. 4

    अब इस मसाले में कूकर वाला दलिया डालकर इसे 5 मिनट तक भूनें (पानी कम लगे तो ऊपर से एड कर सकते हैं) तैयार है गर्मा गर्म टेस्टी दलिया। इसे प्लेट में निकाल कर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Kumari
Nisha Kumari @nishacookpad
पर
I'm very fond of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes