मसाला चाय(masala chai recipe in hindi)

Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti
शेयर कीजिए

सामग्री

5 मिनट
3 सर्विंग
  1. स्वादानुसारचीनी
  2. थोड़ी सीअदरक
  3. टुकड़ादालचीनी -1
  4. 4-5लौंग
  5. 8-10कालीमिर्च
  6. 1 कपदूध
  7. 2कपपानी

कुकिंग निर्देश

5 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले दो कप पानी बर्तन में डालकर गर्म होने दे

  2. 2

    जब पानी गर्म हो जाए तब इसमें अदरक को कूटकर पानी में डालें। अब इसे अच्छी तरह उबलने देना है ताकि अदरक का सारा रस चाय में मिल जाए। जब तक अदरक अच्छी तरह से नहीं उबलेंगी हम कोई भी सामग्री नहीं मिलाएंगे।

  3. 3

    अदरक उबाल रही है तब तक हरी इलायची, दालचीनी, लौंग और काली मिर्च को कूटकर पाउडर बना लें।

  4. 4

    जब पानी में अदरक अच्छी तरह उबाल चुकी हो तब पानी में दो चम्मच चाय पत्ती मिला दें। फिर इसे अच्छी तरह मीडियम गैस पर उबलने दें। जब चाय पत्ती अपना कलर छोड़ दें, तब इसमें कुटा हुआ मसाला डालें।

  5. 5

    अब मसाला मिलाने के बाद अच्छी तरह मसाला चाय को मीडियम आंच पर उबाले। अब इसमें एक कप दूध डालें और दो-तीन मिनट उबालें, ताकि चाय थोड़ी गाड़ी हो सके।

  6. 6

    जब चाय का कलर कड़क आ जाए तब इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर उबालें। 1-2 मिनट उबालने के बाद चीनी अच्छी तरह घुल चुकी हो और चाय का कलर बढ़िया आ चुका हो तब गैस बंद कर दे।

  7. 7

    आपकी मसाला चाय तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mishti Arvind Satija
Mishti Arvind Satija @Satijamishti
पर

Similar Recipes