आलू पूरी (aloo poori recipe in Hindi)

Romanarang
Romanarang @Romanarang

#adr
भन्डारे वाली आलू की सब्जी को भन्डारे के समय पूड़ियों के साथ बनाया जाता है, और प्रसाद के रूप में खाया जाता है. ये सब्जी स्वाद में एकदम अलग, चटपटी, बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इस सब्जी की महक इतनी अच्छी होती है कि भूख न होते हुये भी खाने का मन करने लगता ।

आलू पूरी (aloo poori recipe in Hindi)

#adr
भन्डारे वाली आलू की सब्जी को भन्डारे के समय पूड़ियों के साथ बनाया जाता है, और प्रसाद के रूप में खाया जाता है. ये सब्जी स्वाद में एकदम अलग, चटपटी, बहुत ही स्वादिष्ट होती है. इस सब्जी की महक इतनी अच्छी होती है कि भूख न होते हुये भी खाने का मन करने लगता ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25से30 मिनट
3से4 सर्विंग
  1. 3-4आलू उबले हुए
  2. 2-3टमाटर
  3. 2हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचजीरा
  5. आवश्यकतानुसारतेल
  6. स्वादानुदारनमक
  7. 6-6कड़ी पत्ता
  8. 1चुट्की हींग
  9. 1 चम्मचहल्दी
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचगरम मसाला
  12. आवश्यकतानुसारधनिया
  13. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  14. 2कप पूरी के लिए-आटा
  15. 1 चम्मचजीरा
  16. स्वादानुदारनमक
  17. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

25से30 मिनट
  1. 1

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक धोइये, बड़े टुकड़ों में काटिये और पीस लीजिये. आलू को छील लीजिये, और मोटा मोटा हाथ से तोड़ लीजिये.
    कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, गरम तेल में जीरा और हींग डालिये, जीरा भुन जाने पर हल्दी पाउडर और धनियां पाउडर डालिये. अब टमाटर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालिये, लाल मिर्च पाउडर भी डाल दीजिये और मसाले को जब तक भूनिये तब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तलने लगे।

  2. 2

    मसाला भूनने के बाद आलू डालिये और चलाते हुये 2 मिनट भून लीजिये.  1.5  कप पानी डालिये, अमचूर पाउडर भी डाल दीजिये. सब्जी में उबाल आने के बाद, नमक, गरम मसाला और हरा धनियां डालिये और सब्जी को ढककर 5-6 मिनट धीमी आग पर पका लीजिये.
    सब्जी गाड़ी हो होने के बाद इसमें बहुत अच्छी महक आने लगती है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिये और हरा धनियां ऊपर से डालकर गार्निश कीजिये।

  3. 3

    पूरी - बाउल में आटा,नमक,जीरा डाले,
    पानी से सॉफ़्ट आटा घुथे।

  4. 4

    बैले, पूरी,
    कढाई में तेल गर्म करें, पूरी डाले तले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Romanarang
Romanarang @Romanarang
पर

Similar Recipes