चटपटी आलू टमाटर सब्जी (chatpati aloo tamatar sabzi recipe in Hindi)

Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

#Sh #ma
#Ebook2021 #week3
मां के हाथ में जादू होता है ,उनके हाथ की बनी हुई हर चीज़ लाजवाब होती है। यह चटपटी आलू टमाटर की सब्जी मेरी मां की रेसिपी है, जो मुझे और मेरे बच्चों को बहुत ही पसंद है, ये सब्जी इतनी स्वादिष्ट होती है की अगर दो पूरी की भूख होती है तो आप चार पूरी खा लोगे,जरूर ट्राई करें।

चटपटी आलू टमाटर सब्जी (chatpati aloo tamatar sabzi recipe in Hindi)

#Sh #ma
#Ebook2021 #week3
मां के हाथ में जादू होता है ,उनके हाथ की बनी हुई हर चीज़ लाजवाब होती है। यह चटपटी आलू टमाटर की सब्जी मेरी मां की रेसिपी है, जो मुझे और मेरे बच्चों को बहुत ही पसंद है, ये सब्जी इतनी स्वादिष्ट होती है की अगर दो पूरी की भूख होती है तो आप चार पूरी खा लोगे,जरूर ट्राई करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 से 12मिनट
2 लोग
  1. 4उबले हुए आलू
  2. 1/2 चम्मचजीरा
  3. 2 चुटकीहींग
  4. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1/2 चम्मचसौंफ
  6. 2 चम्मचऑयल
  7. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 4-5करी पत्ते
  9. 2टमाटर की प्यूरी
  10. 1/2इंची अदरक बारीक कटी हुई
  11. 2हरी मिर्च कटी हुई
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 चम्मचमिर्ची पाउडर
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2सूखी साबुत लाल मिर्च
  16. आवश्कता अनुसारकटी हुई हरी धनिया
  17. स्वादानुसारनमक
  18. 1/2 चम्मचअमचूर पाउडर
  19. 1/4 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 से 12मिनट
  1. 1

    उबले हुए आलू को छीलकर छोटे टुकड़ों में कर लेंगे। साबुत सौंफ और धनिया को क्रश करके दरदरा लेंगे। पैन में ऑयल डालकर गैस पर चढ़ाएंगे, ऑयल के गर्म होने पर हींग, जीरा, करी पत्ता, अदरक, हरी मिर्ची का तड़का देंगे।

  2. 2

    अब कृष करी हुई धनिया सौंफ और साबूत सूखी लाल मिर्च को डाल देंगे, 30 सेकंड बाद हल्का सा भून जाने पर टमाटर प्यूरी डालकर मिक्स करके चलाएंगे। 1 मिनट चलाने के बाद कसूरी मेथी, हल्दी पाउडर धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डाल कर कलहारेंगे

  3. 3

    कलहारते हुए जब मसलों से ऑयल छूटने लगे तब एक चम्मच कटी हुई हरी धनिया और आलू डालकर मिक्स करके 1 मिनट कलहार लेंगे

  4. 4

    1 मिनट मसालों के साथ भूनकर पानी और नमक डाल कर धीमी आंच पर सब्जी को ढक कर पकने देंगे, 3 से 4 मिनट बाद गरममसाला और अमचूर पाउडर डालकर गैस बंद करके हरी धनिया डाल देंगे।

  5. 5

    हमारी स्वादिष्ट चटपटी आलू टमाटर सब्जी बनकर तैयार है

  6. 6

    रोटी पराठा पूरी या चावल किसी के साथ भी खाइए मजा आ जाएगा।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Gupta
Geeta Gupta @Geetaskitchen5
पर
Kanpur, उत्तर प्रदेश, भारत

Similar Recipes