आलू की सब्जी और पूरी (aloo ki sabzi aur poori recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#ST1 (हरिद्वार की स्पेशल)
आज मैंने हरिद्वार की स्पेशल हींग वाली आलू की सब्जी और पूरी बनाई है. इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है और हर की पौड़ी पर ये बहुत पसंद से खाई जाती है.

आलू की सब्जी और पूरी (aloo ki sabzi aur poori recipe in Hindi)

#ST1 (हरिद्वार की स्पेशल)
आज मैंने हरिद्वार की स्पेशल हींग वाली आलू की सब्जी और पूरी बनाई है. इसका टेस्ट बहुत ही अच्छा है और हर की पौड़ी पर ये बहुत पसंद से खाई जाती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
3-4सर्विंग्स
  1. 5-6उबले आलू
  2. 3टमाटर बारीक़ कटे हुए
  3. 2 चम्मचऑयल
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचहींग
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. स्वादनुसारनमक
  9. आवश्यकतानुसारपानी
  10. पूरी बनाने की सामग्री :-
  11. 2बड़ी कटोरी आटा
  12. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  13. 1 चम्मचऑयल (मोयन)
  14. आवश्कता अनुसारपानी थोड़ा सा (आटा गूंधने के लिए)
  15. आवश्यकतानुसारऑयल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम आलू को उबाल कर छिलक उतार लेंगे.अब आलू को हाथ से मोटा मोटा तोड़ लेंगे. टमाटर भी काट लेंगे.

  2. 2

    अब हम एक कड़ाही मे तेल डालेंगे. तेल गरम होने पर जीरा डालेंगे. फिर टमाटर डालेंगे और ऊपर से नमक, मिर्च, हल्दी, हींग डालेंगे और मसाला भुनगे.

  3. 3

    मसाला भुनने के बाद आलू को डाल देंगे और ऊपर से थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा होने के लिए रख देंगे. 10-15मिनट पकने के बाद यह सब्जी गाढ़ी बनकर तैयार हो जाएगी.

  4. 4

    अब हम पूरी बनाएंगे. इसके लिए हम आटा लेंगे और आटे मे सूखी कसूरी मेथी, मोयन डालकर आटा मध्यम गूँध लेंगे.

  5. 5

    अब तेल गरम कर के गोल पूरी बनाकर दोनों तरफ से भूरा होने तक तल लेंगे.

  6. 6

    इस तरह हमारी आलू की सब्जी और पूरी तैयार हो गई. अब हम सर्व करेंगे गरमागरम पूरी और हींग वा ली आलू की सब्जी.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes