मिनी वनीला केक (mini vanilla cake recipe in Hindi)

Reshma Mehta
Reshma Mehta @ReshmaMehta

मिनी वनीला केक (mini vanilla cake recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 min
2 person
  1. 1/4 कपमैदा,
  2. 1/8 कप पाउडर चीनी,
  3. 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर,
  4. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा,
  5. 1 चम्मच दूध पाउडर,
  6. 1 चम्मच मकई का आट
  7. 2-3बूँदवनीला एसेंस,
  8. 1 चम्मच तेल,
  9. 1/4 कप पानी
  10. 1/8 छोटा चम्मचजीएमएस पाउडर,
  11. 1/2 चम्मच नींबू का रस।

कुकिंग निर्देश

15 min
  1. 1

    सबसे पहले कुकर लें और गैस पर प्री-हीटिंग के लिए रख दें. अब एक बाउल लें और उसमें मैदा, पाउडर चीनी, बेकिंग पाउडर, बाकिंड सोडा और कॉर्न फ्लोर को अच्छी तरह मिला लें और अच्छी तरह से छान लें। अब इसमें तेल, नींबू का रस, आवश्यक पानी, जीएमएस पाउडर और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से फेंट लें।

  2. 2

    अब उस मिक्सर को केक मोल्ड में डालें और कुकर में स्टैंड पर रख दें और कुकर को बिना रिंग और सीटी के 10 से 15 मिनट के लिए बंद कर दें। इस बीच, व्हीप्ड क्रीम लें और केक को सजाने के लिए आवश्यक रंग की कुछ बूँदें डालें।

  3. 3

    केक को सामान्य टेम्परेचर में सेट करने के लिए समय दें और फिर व्हीप्ड क्रीम लगाएं और इसे कुछ केक डेकोरेशन से सजाएं।
    आपका केक सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reshma Mehta
Reshma Mehta @ReshmaMehta
पर

Similar Recipes