वनीला केक (Vanilla cake recipe in Hindi)

Shreya Arora
Shreya Arora @cook_24659878
शेयर कीजिए

सामग्री

45-50 मिनट
  1. 1 कपमैदा -
  2. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर -
  3. 1/2 चम्मचबैकिग सोडा -
  4. 1 चुटकीनमक -
  5. 1/2 कपरिफाइंड तेल
  6. 1 कपपीसी चीनी -
  7. 1/4 कपदूध -
  8. 1 चम्मच वनीला एसेंस -
  9. 1 चम्मचकोको पाउडर -
  10. 1बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

45-50 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में एक कप मैदा लीजिए, उसमे 1 चम्मच बेकिंग पाउडर,अधा चम्मच बैकिग सोडा मिलाए उसके बाद 1/2 कप रिफाइनड डालकर मिक्स करें फिर उसमे पीसी चीनी - 1 कप डाले उसके बाद उसमें दूध डाले और उसे तबतक मिक्स करें जबतक गाठें ना हटे और उसके बाद उसमे वनीला एसेंस - 1 चम्मच डालकर और कोको पाउडर - 1 चम्मच अच्छे से मिक्स करें!

  2. 2

    अब एक कटोरा लिजिए उसमे बटर पेपर लगाकर तोडा सा मैदा छिडकें फिर उसमे केक का उपर बताया हुआ मिकशर डाले उसके बाद एक पतिला या कढाई मे नमक डाले फिर उसे 5 मिनट पहले गरम करें 5 मिनट बाद अब केक कटोरा कढाई मे डालें और 30-35 मिनट तक ढके! केक तैयार है!!!!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shreya Arora
Shreya Arora @cook_24659878
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes