केक (cake recipe in Hindi)

Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
6 लोग
  1. 8-ओरियो बिस्कुट पैकेट
  2. 100-मिलीग्राम दूध
  3. 2-जैम पैकेट
  4. 1-ईनो पैकेट
  5. 2 चम्मच कोको पाउडर
  6. 2-मिल्क चॉकलेट
  7. 1/2 चम्मचबटर
  8. 2 चम्मचचीनी
  9. 1 -कप पानी

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले ओरियो बिस्कुट के पैकेट ले ओर उन्हे मिक्सी में पीस ले

  2. 2

    फिर मिक्सी में बिस्कुट के मिश्रण में चीनी ओर दूध डाल लें और उसे अछे से मिक्सी में मिला ले

  3. 3

    फिर उस बैटर में ईनो डाल लें और अछे से मिला लें

  4. 4

    फिर एक कटोरा ले और उसे चिकना करने के लिए थोड़ा सा बटर लगा ले और उस पेस्ट को कटोरे में डाल दें

  5. 5

    फिर उसको 10-15 मिनट के लिए ओवन में रख दें फिर टूथपिक से चेक करे

  6. 6

    अछे से बैक हो जाने पर केक को ओवन से निकाल ले और उसे ठंडा होने के लिए रख ले फिर एक पतीला ले उसमे एक कप पानी डाले और उसमें थोड़ी सी चीनी और उसमे कोको पाउडर डाल दे ओर अछे से मिला लें और गैस पर गर्म करने के लिए रख ले ओर चमच की सहायता से 5मिनट धीरे धीरे मिलाते जाए अच्छा सा चॉकलेट सिरप तैयार कर ले गैस बंध कर दे

  7. 7

    फिर केक को एक प्लेट में निकाल लें और उसपे चॉकलेट सिरप को डाल दे ओर10-15 मिनट के लिए छोड़ दें सिरप केक के ऊपर अच्छे से सेट हो जाएगा

  8. 8

    फिर उसपे मिल्क चॉकलेट को घीयकस करके उसपे डाल दे ओर जैम की गोलिओ के साथ डेकोरेट कर ले लो जी हो गया जी हमारा सॉफ्ट ओर स्पंजी केक तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenu Goyal
Meenu Goyal @meenu1987
पर

Similar Recipes