ओरियो केक (Oreo cake recipe in Hindi)

Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
Jaunpur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 30पीस ओरियो बिस्कुट
  2. 1 कपदूध
  3. 2 बड़ा चम्मचचीनी
  4. 1 चम्मचईनो
  5. 3 पैकेट जेम्स
  6. 2 बड़ा चम्मचचॉकलेट सिरप
  7. 1कैडबरी
  8. 1बटर पेपर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बिस्कुट को तोड़ कर उसमे चीनी मिलाकर मिक्सर में ग्राइंड कर ले और छन्नी से छान ले फिर उसमें ईनोडाल दें औरअच्छे से मिक्स करें फिर दूध थोड़ा थोड़ा डालते हुए गाढ़ा घोल बना ले

  2. 2

    फिर एक पतले पेंदी के भगोने में बटर पेपर फैला कर उसमे घोल डाल दें फिर तवा को गर्म होने के बाद उसपर भगोने को रख कर ढक दे आँच मध्य्म रखे लगभग 50 मिनट बाद टूथपिक डालकर चेक कर अगर केक चिपक रहा ह तो 10 मिनट तक और ढक दे उसके बाद उसे नीचे उतार कर थोड़ा ठंडा होने पर भगोने के ऊपर प्लेट लगा कर केक निकाल ले

  3. 3

    अब केक पर चॉकलेट सिरप लगा कर जेम्स और कैडबरी बाइट्स से सजा ले।तैयार है सॉफ्ट स्पंजी केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neha Singh Rajput
Neha Singh Rajput @cook_21117490
पर
Jaunpur

Similar Recipes