ओरियो केक (Oreo cake recipe in hindi)

Raxita Kotecha
Raxita Kotecha @cook_21156813
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पैकेट ओरियो बिस्कुट
  2. 1 कपदूध
  3. 1 चमचचीनी
  4. 1 चमचकोको पाउडर
  5. 1पैकेट ईनो
  6. 6 चमचचॉकलेट सिरप
  7. 5-6जेम्स कुटी हुई
  8. 1/2 चमचतेल
  9. 1/2 चमचमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले कुकर में नमक और स्टैंड रखकर १० मिनट धीमी आंच पर गरम होने रख दे।

  2. 2

    आधे बिस्कुट में से क्रीम अलग निकाल ले और बाकी सारे बिस्कुट मिक्सी में डाल दे साथ ही कोको पावडर और चीनी भी डाल दे और पीस लेे।

  3. 3

    अब मिश्रण को एक बरतन में निकाल ले और थोड़ा थोड़ा दूध डालकर मिला ले। फिर ईनो डाले और ईनो के उपर एक चमच दूध डालकर एक्टिवेट करले और अच्छे से मिला लेे।

  4. 4

    अब जिस बरतन में केक बनानी है उसे तेल से ग्रीस करले और उपर मैदा बुरक दे। फिर तैयार किया हुए बैटर डाल दे।

  5. 5

    अब उस बरतन को प्री हीट किए कुकर में रख दे। कुकर की विसल और रिंग निकाल ले। ३०-३५ मिनट धीमी आंच पर पकाएं। ३० मिनट बाद कुकर खोलकर छुरी या टूथपिक केक के बीच में डालकर निकले, अगर केक ना चिपके तो केक तैयार है। अब उसे रूम टेंपरेचर पर आने दे।

  6. 6

    रूम टेंपरेचर पर आने के बाद केक मोल्ड से निकले। उसके उपर चॉकलेट सिरप डाले। बिस्कुट क्रीम और जेम्स से सजाए और फ्रिज में ठंडा होने रखदे।

  7. 7

    तैयार है यम्मी ओरियो केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Raxita Kotecha
Raxita Kotecha @cook_21156813
पर

Similar Recipes