बादाम का हलवा (badam ka halwa recipe in Hindi)

Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामबादाम
  2. 2 चम्मचघी
  3. आवश्यकतानुसारसूजी
  4. 200 ग्रामचीनी
  5. 250 ग्रामदूध
  6. 2 चुटकीकेसर
  7. 1 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारपिस्ते की कतरन सजावट के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बादाम रात को भिगो, दें सुबह छील कर दो टेबल स्पून घी मिला कर मिक्सी में दरदरा पीस ले।

  2. 2

    केसर को एक टी स्पून दूध में भिगो दें।

  3. 3

    बादाम को गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम आंच पर सेकें बराबर चलाते रहें ताकि चिपके नहीं।

  4. 4

    सूजी ऑप्शनल है चाहें तो सेकते समय मिला लें और अगर व्रत में खाना चाहते हैं तो ना मिलायें।

  5. 5

    दूध मिलाकर गाढ़ा होने तक मध्यम आँच पर पकाएं और बराबर चलाते रहें ताकि चिपके ना।

  6. 6

    चीनी मिलाए। इलाइची पाउडर व भिगोई हुई केसर मिलायें

  7. 7

    अच्छे से मिलायें गेस बंद करें
    कटे हुए पिस्ते से सजाए और गरमागरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Praveena Singhi
Praveena Singhi @praveenasinghi22
पर

Similar Recipes