राम लड्डू (ram ladoo recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#str राम लड्डू सुनने में लगता है कि कोई मीठी डिश है लेकिन ये नमकीन होते हैं और हरी चटनी और मूली के लच्छे के साथ खाये जाते हैं . दिल्ली में राम लड्डू का ठेलें आप लगभग हर बाजार में देख सकते हैं, गोल गोल गरमा गरम राम लड्डू कढ़ाई में तलते देख इन्हैं खाने के लिये मन कर जाता हैं.
राम लड्डू मूंग और चने की दाल से बनाये जाते हैं. और अन्दर से सोफ्ट और ऊपर से कुरकुरे होते हैं

राम लड्डू (ram ladoo recipe in Hindi)

#str राम लड्डू सुनने में लगता है कि कोई मीठी डिश है लेकिन ये नमकीन होते हैं और हरी चटनी और मूली के लच्छे के साथ खाये जाते हैं . दिल्ली में राम लड्डू का ठेलें आप लगभग हर बाजार में देख सकते हैं, गोल गोल गरमा गरम राम लड्डू कढ़ाई में तलते देख इन्हैं खाने के लिये मन कर जाता हैं.
राम लड्डू मूंग और चने की दाल से बनाये जाते हैं. और अन्दर से सोफ्ट और ऊपर से कुरकुरे होते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

तैयारी 3 घंटे ब
3 से 4 सर्विंग
  1. आवश्यक सामग्री -
  2. 1/2 कपमूंग दाल-
  3. 1/4 कपचने की दाल-
  4. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया- (बारीक कटा हुए)
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा- (बारीक कटा हुआ)
  7. 1हरी मिर्च- (बारीक कटी हुई)
  8. आवश्यकतानुसार तेल- राम लड्डू तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

तैयारी 3 घंटे ब
  1. 1

    विधि -
    चने और मूंग की दाल को साफ कर लीजिये, धोइये और पीने के पानी में 3 से 4 घंटे के लिये भिगो दीजिये.  दाल से अतिरिक्त पानी निकाल दीजिये और बिना पानी डाले पीस लीजिये दाल मे पीसते हरी मिर्च, अदरक और जीरा मिलाइये ।दाल को एकदम बारीक मत पीसिये).

  2. 2

    नमक डाल कर अच्छी तरह खूब फैट लीजिये,
    भारी तले की कढ़ाई या नानस्टिक कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये.  थोड़ी सी दाल को हाथ से उठाइये, गोल आकार देते हुये गरम तेल में डालिये, एक एक करके 7-8 या जितने राम लड्डू कढ़ाई में आ जाय डाल दीजिये । मध्यम और धीमी आग पर इन्हैं पलट पलट कर ब्राउन होने तक तलिये.  तले हुये राम लड्डू प्लेट में निकाल लीजिये

  3. 3

    मूली के लच्छे तैयार करने के लिये 2 या 3 मूली को कद्दूकस कर लीजिये, कद्दूकस की हुई मूली में कतरा हुया एक टेबल स्पून हरा धनियां मिला दीजिये इसमें आप मूली के पत्ते भी बिल्कुल महीन काटकर भी मिला सकते हैं ।
    हरे धनिये की तीखी और खट्टी हरी चटनी और मूली के लच्छे के साथ गरमा गरम राम लड्डू परोसिये और खाइये.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes