सामग्री

  1. 4 चम्मचमैदा
  2. स्वाद अनुसार नमक
  3. आवसकता अनुसारथोड़ी सी चाऊमिन बनी हुई
  4. आवश्यक्तानुसारथोड़ा सा रिफाइंड ऑयल तलनेके लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा मैं हल्का नमक डालकर आटा तैयार कर लीजिए और इसके एक लोई लेकर बिल्कुल पतला बेल लीजिए नॉन स्टिक तवा लेकर स्कूल लो फ्लेम पर दोनों तरफ से हल्का-हल्का सेंक लीजिए

  2. 2

    इसके बाद एक सिक्का हुआ मैदा का प्राण डालें इसके ऊपर टमाटर सॉस लगाएं और इस पर एक चम्मच चाऊमिन रख दे और इससे एक तरफ से बंद करें और दूसरी तरफ से बंद करके एक रोल बना लें और इसे एक मैदा के घोल से चिपका लें ताकि हमारी चाऊमिन बाहर नहीं निकले।

  3. 3

    इन बने हुए रोलों को हमें कढ़ाई में डीप फ्राई करना है जब यह सारे सिंक जाए तब इनके छोटे-छोटे पीस कर ले और ऊपर से इनमें टमाटर सॉस डालकर खाएं बाजार जैसे स्प्रिंग रोल तैयार है

  4. 4

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

द्वारा लिखी

Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes