स्प्रिंग रोल्स (spring roll recipe in Hindi)

Avantika Gupta
Avantika Gupta @Avantikagupta641
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 mins
4 सर्विंग
  1. 100 ग्राममैदा:
  2. 200 ग्रामपत्ता गोभी:
  3. 100 ग्रामपनीर:
  4. 1हरी मिर्च:
  5. 1/2 इंच अदरक:
  6. आवश्यकतानुसार लम्बा टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ
  7. 1/4 छोटी चम्मचकाली मिर्च:
  8. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च: जितना तीखा आप खा सके
  9. 1 छोटी चम्मचअजीनो मोटो: थोड़ा सा सोया सॉस:
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार तेल: डीप फ्राइके लिए
  12. आवश्यकतानुसार लाल मिर्च: जितना तीखा आप खा सके
  13. 1 छोटी चम्मचअजीनो मोटो: थोड़ा सा सोया सॉस:
  14. स्वादानुसारनमक तेल
  15. आवश्यकतानुसार डीप फ्राइके लिए

कुकिंग निर्देश

45 mins
  1. 1

    एक बर्तन में मैदा छान लेंगे. अब इसमें पानी डालकर हलका गाढ़ा छोड़ दें. इस घोल को ढककर रख दें. बर्तन के घोल को अगर फूलने का मौका देंगे तो स्टफिंग करते समय वह फटेगा नहीं. अब इस घोल को ढक कर रख दें. इससे मैदा फूल जाएगा और रैपर में स्टफिंग भरते समय ये फटेगा नहीं.

  2. 2

    जब तक मैदा फूलेगा तब तक आप इसमें स्टफिंग करने के लिए मिश्रण तैयार कर लें.

    मिश्रण तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल गरम करके उसमें हरी मिर्च, अदरक, पत्ता गोभी और पनीर डाल कर 1 मिनट के लिए भून लें. फिर काली मिर्च, लाल मिर्च, अजीनोमोटो, सोया सॉस और नमक डालकर मिला लें. स्टफ करने के लिए मिश्रण तैयार कर लें.

  3. 3

    नॉनस्टिक तवे को गरम करके उसपर थोड़ा तेल डाल लें. फिर तवे पर डाले सारे तेल को चारों तरफ फ़ैला दें. तवे को मंदी आंच पर रखकर गरम करें और एक चम्मच मैदे का घोल पतला-पतला उस नॉनस्टिक तवे पर फैला दें. इसे धीमी आंच पर सेंके, जब रैपर की उपर वाली परत का रंग हल्का बदल जाए और रैपर के किनारे तवे से अपने आप अलग होने लगें तो इसे उतार कर एक तेल लगी प्लेट में रख लें.

  4. 4

    स्प्रिंग रोल्स का रैपर तैयार है अब आप इसपर चम्मच से स्टफिंग फैला दें, रैपर के दोनों किनारों को स्टफिंग के उपर मोड़ते हुए उपर से मोडें और फिर रोल कर लें. इसे किसी दूसरी प्लेट में रख लें. बाकी सारे रोल्स को भी ऐसे ही तैयार कर लें.

    आप इन रोल्स को अपने मन चाहे तरीके से हल्के या डीप फ्राई कर सकते हैं.

    गर्मा-गर्म स्प्रिंग रोल्स चटनी के साथ अपने बच्चों, परिवार या मेहमानों को सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Avantika Gupta
Avantika Gupta @Avantikagupta641
पर

कमैंट्स

Similar Recipes