स्प्रिंग रोल (Spring roll recipe in hindi)

Anchal 123
Anchal 123 @cook_23299426

#family #mom
Lockdown ki msti

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमैदा
  2. 1 बड़ा चम्मच तेल
  3. 2 चम्मचअरारोट
  4. 1 छोटा पैकेट चाऊमिन उबालकर
  5. 4प्याज बारीक काटकर
  6. 3शिमला मिर्च लाल लंबी काटकर
  7. 1टमाटर काटकर
  8. आवश्यकतानुसारकद्दूकस किया थोड़ा अदरक
  9. 1 छोटा चम्मचलहसुन काटकर
  10. 1 चम्मचमैगी या चाऊमिन पाउडर
  11. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मचकाला नमक, काली मिर्च पाउडर
  13. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  14. आवश्यकता अनुसार टोमैटो सॉस ओर चिली सॉस
  15. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा में अरारोट व तेल डालकर अच्छी तरह से गूंथ लें आटा को ज्यादा नरम न होने दें । और आधे घंटे के लिए सोफट कपड़े से ढक कर रख दें।

  2. 2

    कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और फिर प्याज शिमला मिर्च लहसुन अदरक टमाटर डालकर हल्का ब्राउन होने पर ऊपर बताए गए मसालें डाले और फिर उबाली हुई चाऊमीन डाल कर टोमैटो सॉस और चिली सॉस डालकर घुमाते रहे

  3. 3

    जो आटा तैयार किया गया है उसकी गोल रोटीयां बनाकर 1 तरफ से ‌गरम तवे पर सेंक ले । फिर रोटी के अन्दर तैयार की हुई चाऊमिन 1 या 2 चम्मच डालकर उसका गोल रोल बनाकर कड़ाही में गर्म तेल में तल लें । जब सारे रोल तैयार हो जाऐ तो चाकू के साथ कटींग कर लें और फिर सास और स्वाद के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anchal 123
Anchal 123 @cook_23299426
पर

कमैंट्स (4)

Kamal Sidhu
Kamal Sidhu @kamal271294
Manchurian ko kitne minutes ka leye obalna ha

Similar Recipes