पोहा (poha recipe in Hindi)

Nikita Vivek
Nikita Vivek @Vivekita

#pom#diwali#str

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 से 4 लोग
  1. 2 कपपोहा,मोटा
  2. 1 चम्मच शक्कर
  3. नमक
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचसरसों
  6. 1 चम्मच जीरा
  7. आवश्यकतानुसारकरीपत्ते
  8. 1 प्याज, बारीक कटा हुआ
  9. 2 मिर्च, बारीक कटी हुई
  10. 1/4 चम्मचहल्दी
  11. 2 चम्मच धनिया, बारीक कटा हुआ
  12. 2 चम्मच नींबू का रस
  13. 2आलू कट्टे हुए

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले एक बड़े कटोरे में पोहा लें। मोटा पोहा प्रयोग करें, अगर मध्यम मोटाई का है, तो इसमें से मोटा पोहा छांट लें।

    अब इसमें पानी डालें और 2 मिनट या इसके नर्म होने तक इसे भिगोएं।

  2. 2

    अब एक बड़ी कढ़ाई में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें

  3. 3

     2 टेबलस्पून मूंगफली धीमी आँच पर भूनें।

    मूंगफली को कुरकुरा होने तक भूनें और इसके बाद इन्हे अलग रख दें।

  4. 4

    अब उसी तेल में 1 टीस्पून सरसों, 1 टीस्पून जीरा, चुटकीभर हींग और कुछ करीपत्ते भूनें।

    इसके बाद इसमें 1 प्याज, 2 मिर्च डालकर इसे पकाएं।

  5. 5

    अब इसमें भीगा हुआ पोहा, भूनें हुए मूंगफली के दाने डालें और धीरे धीरे मिलाएं जब तक कि सबकुछ अच्छे से ना मिल जाए।

    इसे ढक दें और 5 मिनट या सारे फ्लेवर इसमें सोखने तक इसे पकाएं।

  6. 6

    पोहा के ऊपर सेव डालकर इसका आनंद लें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Vivek
Nikita Vivek @Vivekita
पर

कमैंट्स

Similar Recipes