प्याज़ की पकोड़ी (pyaz ki pakodi recipe in Hindi)

Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989

#POM#Diwali 2021#str

प्याज़ की पकोड़ी (pyaz ki pakodi recipe in Hindi)

#POM#Diwali 2021#str

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
4 लोग
  1. 6प्याज,
  2. 6 - 8 कली लहसुन,
  3. 2 इंच अदरक,
  4. 4 -5 हरीमिर्च,
  5. 1चम्मच हल्दी
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1चम्मच जीरा,
  8. 1चम्मच गोलकी
  9. 50 ग्रामचावल
  10. 250 ग्राम बेसन,
  11. अवश्यकतानुसाररिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले चावल में अदरक लहसुन, हरी मिर्च,जीरा गोलकी डाले और आवश्यकतानुसार पानी डालकर उसे अच्छे से पीस ले, पिसे हुए चावल को बेसन में डालें और प्याज़ को छोटी-छोटी लंबी-लंबी आकार में कांटे स्वाद अनुसार नमक डालें हल्दी डालें और उसे अच्छे से पानी डालकर मिला ले, अगर आपको तीखा ज्यादा खाना पसंद हो तो उसमें हरी मिर्च बारीक काटकर डालें अब एक पैर में अच्छे से रिफाइंड तेल को गर्म करें और पकौड़ी को फ्राई करे ये झटपट बनने वाली प्याज़ की पकौड़ी है जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

  2. 2

    आप चाहे तो इसी बैटर में प्याज़ के साथ में बारीक कटी पत्तगोवी, मटर, आलू, गोभी, विंस इत्यादि सब्जी भी डालकर मिक्स पकोड़ी बना सकते हैं। घर पर आए अचानक कोई मेहमान आ जाए तो बनाए ये स्वादिष्ट पकौड़े।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Raj
Jyoti Raj @jyoti1989
पर

कमैंट्स

Similar Recipes