मोमोज (momos recipe in Hindi)

daljeet
daljeet @cook_32042946
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनिट
दो लोग
  1. 200 ग्राममैदा,
  2. 1 चुटकीबेकिंग सोडा
  3. 250ग्राम, गाजर,पत्तागोभी, बीन्स, गोभी सभी बारीक कटी
  4. 2 चम्मचजीरा पाउडर,
  5. 2 चम्मचलहसुन बारीक कटी
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1चम्मच रेड चिली पाउडर
  8. 1चम्मच,नमक
  9. 2 चम्मचसोया सॉस
  10. 1चम्मच टमाटर सॉस
  11. 1बड़े चम्मच चिली सॉस
  12. 1पाउच पास्ता मसाला
  13. 2प्याज़ बारीक कटी
  14. आवश्यक्तानुसार,तेल

कुकिंग निर्देश

25 मिनिट
  1. 1

    मैदे में नमक और सोडा डाल कर कड़ा गूंध कर ढ़क कर रख दें।

  2. 2

    एक पैन ले उसमे तेल गरम करें।उसमे लहसुन डालें फिर प्याज़ डालें।और सारी कटी सब्जियां डाल कर नमक डाल कर भुने।

  3. 3

    अबजीरा पाउडर, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर डाल कर भूनें।सब्जी थोड़ी पक जाय तो तीनों सॉस डाल कर 5 मिंट चलाते हुए पकायें।

  4. 4

    गैस बंद कर दें ठण्डी होने दें।

  5. 5

    अब मैदे की छोटी छोटी पूरी बेलें उसमें मिश्रण को भरे, और पोटली के जैसे बनाएं।

  6. 6

    और मोमोज बनाने वाले बरतन में डाल कर 20 मिनट भाप में पकायें।

  7. 7

    मोमोज चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
daljeet
daljeet @cook_32042946
पर

Similar Recipes