पनीर बटर पराठा (paneer ka paratha recipe in Hindi)

kavita goel
kavita goel @kavigoel

पनीर बटर पराठा (paneer ka paratha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
चार लोग
  1. 2 कटोरीआटा
  2. 250ग्राम पनीर
  3. आवश्यकतानुसार थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया
  4. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. 1 (1/4 चम्मच)पिसा गरम मसाला
  6. 1 (1/4 चम्मच)लाल मिर्च
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 3 चुटकीहींग
  9. 1 (1/4 चम्मच)काली मिर्च पाउडर
  10. 1 (1/4 चम्मच)पिसा जीरा
  11. आवश्यकतानुसारपराठा सेकने के लिए रिफाइंड या देसी घी
  12. 50 ग्राममक्खन
  13. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा कटा हुआ अदरक

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आटे में एक चौथाई चम्मच नमक और थोड़ा सा घी डालकर आटे को गूंथ लेंगे।

  2. 2

    पनीर को कद्दूकस करके उसमे हरा धनिया, हरी मिर्च, थोड़ा सा कटा अदरक और सारे मसाले मिलाकर सब को मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    आटे की एक एक लोई बनाकर उसमें थोड़ा घी लगाकर पनीर भरेंगे और पनीर के ऊपर थोड़ा सा बटर रखेंगे
    फिर लोई बनाकर सूखा आटा लगाकर
    पराठा बेलेंगे।

  4. 4

    गर्म तवे पर पराठे को उलट-पुलट कर उस पर घी लगाकर कुरकुरा सुनहरा होने तक सेंकगें।

  5. 5

    हमारा गरमा गरम पनीर बटर पराठा तैयार है इसको हम नाश्ते में ले सकते हैं। गरमा गरम दही और चटनी के साथ परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
kavita goel
kavita goel @kavigoel
पर

Similar Recipes