राजस्थानी केर सांगरी की सब्जी (rajasthani ker sangri ki sabzi recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#du2021#bfr
यह मसालेदार चटपटी सब्जी होती है।जो आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं।

राजस्थानी केर सांगरी की सब्जी (rajasthani ker sangri ki sabzi recipe in Hindi)

#POM#du2021#bfr
यह मसालेदार चटपटी सब्जी होती है।जो आप रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

6लोग
  1. 2 कपसांगरी,
  2. 1/2कप केर,
  3. आवश्यकतानुसार जीरा थोड़ी सि
  4. 1 चुटकीहींग ,
  5. 3 साबूत लाल मिर्च,
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक ,
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले केर और सांगरी को अच्छे से धो 6 घन्टे तक भिगो लें।उस भिगोये हुए केर सांगरी को कुकर में 2सिटी आने तक पकायें, फिर कूकर से निकाल कर फिर से धो लें।

  2. 2

    एक कड़ाही गर्म करें।तेल डालें, हींग डालें, जीरा ओऱ लाल मिर्च डालें तेजपत्ता डालें।

  3. 3

    अब हल्दी,जीरा,मिर्चि और धनियां पाउडर डाल कर भूनें

  4. 4

    फिर केर और सांगरी भी डाल दें।ढ़क ढ़क कर थोड़ी देर भुने।फिर अमचूर पाउडर डालें।

  5. 5

    थोड़ी देर ढ़क कर पकायें ।फिर गर्म मसाला डाल कर गैस बंद कर दे।

  6. 6

    उपर से धनिया पत्ती डाल कर सजा दे।रोटी या चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Top Search in

Similar Recipes