मारवाड़ी कैर सांगरी कुमटिया (marwadi kair sangri kumatia recipe in Hindi)

 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
Jodhpur Rajasthan

#St1#Rajasthani राजस्थान में केर सांगरी की सब्जी बहुत फेमस है ।मैनें इसमें कुमटिया को भी मिक्स कर सब्जी बनाई है ।वेसे तो पांच चीजों की मिलाकर पचकूटा बनता है पर इन तीनो को मिलाके भी सब्जी बनाई जाती है ।और सबको अलग-अलग करके भी अलग-अलग तरह से सब्जी बनती है ।ये तीनो सूखे ही होते हैं इनको उबाल कर सब्जी बनाई जाती है ।जो बहुत ही स्वादिस्ट बनती है सफर में पराठे और पूरीयो के साथ बहुत अछी लगती है ।

मारवाड़ी कैर सांगरी कुमटिया (marwadi kair sangri kumatia recipe in Hindi)

#St1#Rajasthani राजस्थान में केर सांगरी की सब्जी बहुत फेमस है ।मैनें इसमें कुमटिया को भी मिक्स कर सब्जी बनाई है ।वेसे तो पांच चीजों की मिलाकर पचकूटा बनता है पर इन तीनो को मिलाके भी सब्जी बनाई जाती है ।और सबको अलग-अलग करके भी अलग-अलग तरह से सब्जी बनती है ।ये तीनो सूखे ही होते हैं इनको उबाल कर सब्जी बनाई जाती है ।जो बहुत ही स्वादिस्ट बनती है सफर में पराठे और पूरीयो के साथ बहुत अछी लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनिट
5-6लोग
  1. 1 कटोरीसूखी सांगरी
  2. 1/4 कटोरीसुखे कैर
  3. 1/2कटोरीसुखे कुमटिये
  4. 1/4 चम्मचहींग
  5. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 2 चम्मचमिर्चि पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 2 कटोरीतेल

कुकिंग निर्देश

20मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले सभी को साफ कर पानी से साफ धो लेंगे।कूकर में 5-6बाऊल पानी डालकर गेस पर चड़ा कर तीनोसूखी सब्जियां इसमें डाल देंगे।अब इनमें एक एक चिम्ंटी नमक हल्दी डाल करएक सिटी बुला कर बोइल्ड करेंगे।अब कूकर को ठंडा कर लेंगे।

  2. 2

    कूकर में से बोइल्ड सब्जियों को छलनी में लेंगे और सारा पानी निकाल लेंगे ।गेस पर अब कड़ाई चड़ा देंगे और तेल डाल कर गरम करेंगे फिरहींग का तडका लगा लेंगे ।

  3. 3

    हींग तड़कने पर सारे सूखे मसाले डालकर 1/4बाऊल पानी डालकर भून लेंगे जब मसाला भून जाये तब तिनों बोइल्ड सब्जियों को डाल कर सारे मसाले के साथ मिक्स कर लेंगे। अब अगर जरुरत हो तो 2-3टि स्पून पानी डालदेंगे औ 2मिनिट के लिए ढ़क्कन लगा कर धीमी आंच पर पकने देंगे।2मिनिट बाद गेस बन्द कर देंगे।सब्जी तयार है ।

  4. 4

    सब्जी को पोट याप्लेट में लेंगे और गरम,ठंडी पूरीऔर रोटी के साथ खाये औरों को भी खिलाएंगे ।बहुत स्वादिस्ट बनी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Name - Anuradha Mathur
Name - Anuradha Mathur @Anuradhaskhajana
पर
Jodhpur Rajasthan
I love cooking 😘
और पढ़ें

Top Search in

Similar Recipes