वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi

#POM#sp2021
वेजमन्चुरियन एकदम चटपटा और टेस्टी

वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

#POM#sp2021
वेजमन्चुरियन एकदम चटपटा और टेस्टी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35मिनट
4लोग
  1. 1 कपकॉर्नफ्लोर,
  2. 1/2 पत्तागोभी कद्दूकस किया हुआ
  3. 1/2 कपगाजर कद्दूकस किया हुआ,
  4. 1 शिमला मिर्च कद्दूकस किया हुआ
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई,
  6. स्वादानुसार नमक
  7. आवश्यकतानुसार,तलने का तेल।
  8. 1प्याज़ बारीक कटी
  9. ,2 चम्मच बारीक कटी लहसुन,अदरक,
  10. 3 हरी मिर्च
  11. 1बड़ा चम्मच टमाटर सॉस ,
  12. 1चम्मचचिली सॉस ,
  13. 3 चम्मचसोया सॉस
  14. 2चम्मचकाली मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

35मिनट
  1. 1

    एक बर्तन में पत्तागोभी गाजर और शिमला मिर्च डालें उसमे कॉर्न फ़्लोर भी डाल दे, थोड़ी सी कॉर्न फ़्लोर बचा ले।

  2. 2

    नमक डालें, हरी मिर्च कटी हुई डाले,और सभी को अच्छे से मिलाएं।अब कडाही में तेल गरम करें।और छोटे छोटे बॉल्स तल कर निकाल लें।

  3. 3

    अब कडाही में तेल गरम करें।उसमे कटी लहसुन डालें फिर प्याज़ औरअदरक डाले।

  4. 4

    टमाटर सॉस, चिली सॉस और सोया सॉस डालें नमक डालें काली मिर्च डाले।3मिनट भूनें ।फिर कार्नफ्लोर को पानी मे घोल कर डाले ।

  5. 5

    3मिनट उबलने दे औऱ तला हुआ मंचूरियन बॉल्स डाल कर भूनें।5मिनट ढ़क कर पकायें और गैस बंद करें।

  6. 6

    अब सर्व करने के लिये तैयार है वेज मन्चूरियन।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anshi Seth
Anshi Seth @sethanshi
पर

Similar Recipes