वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

Nisha Kumari
Nisha Kumari @cook_29682257

वेज मंचूरियन (veg manchurian recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
दो लोग
  1. 1गाजर, कद्दूकस किया हुआ
  2. 5 चम्मचगोभी, कटा हुआ
  3. 5 चम्मचहरा प्याज, कटा हुआ
  4. 1-2प्याज, बारीक काट ले
  5. 1-2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 1 चम्मचचिली सॉस
  7. 1-2 चम्मचनमक
  8. 2 चम्मचमैदा
  9. 2 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  10. आवश्यकता अनुसारतेल, तलने के लिए
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1 इंचअदरक, बारीक कटी हुई
  13. 3लहसुन, बारीक कटा हुआ
  14. 1मिर्च, कटा हुआ
  15. 4 चम्मचहरा प्याज, कटा हुआ
  16. 1/2प्याज, बारीक कटा हुआ
  17. 1/2शिमला मिर्च, कटा हुआ
  18. 2 चम्मचसिरका
  19. 2 चम्मचसोया सॉस
  20. 1 चम्मचचिली सॉस
  21. 2 चम्मचटोमाटोसॉस
  22. 1/2 छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर
  23. 1/4 छोटी चम्मचनमक
  24. 1 1/4 कपपानी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    सबसे पहले, एक बड़े कटोरे में 1 गाजर, 5 टेबलस्पून गोभी, ½ प्याज़ और आधा टीस्पून अदरक लहसुन का पेस्ट लें इसमें 1 टीस्पून मिर्च सॉस और स्वाद अनुसार नमक भी डालें इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं फिर इसमें 2 टेबलस्पून चम्मच मैदा, 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर डालें और अच्छी तरह मिलाएँ ज़रूरत के हिसाब से और मैदा मिलाएं और नरम डो बना लें अब इस डो में से छोटे गेंद के आकार के गोले बनाएं इन्हें गरम तेल में मध्यम आंच पर तलें मंचूरियन को लगातार चलाते हुए, सुनहरे भूरे होने तक तले

  2. 2

    अब मंचूरियन बॉल्स को तेल से निकालकर अलग रखें अब एक बड़े कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें और 1 इंच अदरक, 3 टुकड़े लहसुन, 1 मिर्च चलाएं इसके बाद इसमें प्याज़ डालकर तेज आंच पर भूनें फिर एक से दो शिमला मिर्च डालें और इसे थोड़ा सिकुड़ने तक भूनें फिर इसमें 2 टेबलस्पून सिरका, 2 टेबलस्पून सोया सॉस, 1 टीस्पून मिर्च सॉस, 2 टेबलस्पून टोमाटोएक से दो स्पून काली मिर्च पाउडर और स्वाद अनुसार नमक मिलाएं सारे सॉस अच्छे से मिलाते हुए मिश्रण को चलाएं अब इसमें एक से दो दो कप पानी डालें

  3. 3

    और मध्यम आंच पर उबालें एक छोटे कटोरे में 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर और 2 कप पानी लें इसे मिलाते हुए बिना गांठ का एक घोल बनाएं अब सॉस में कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर अच्छे से मिलाएं तब तक उबालें जब तक ग्रेवी गाढ़ी और चमकदार ना हो जाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Kumari
Nisha Kumari @cook_29682257
पर

Similar Recipes