बेसन के गट्टे की सब्जी (besan ke gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta

बेसन के गट्टे की सब्जी (besan ke gatte ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4लोगों के लिए
  1. 250 ग्रामबेसन
  2. स्वाद के अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचहल्दी
  4. 1 चम्मचखड़ा धनिया
  5. 2+ 2 चम्मचखड़ा जीरा
  6. 1 चम्मचअजवाइन मंगरैला
  7. 1 कटोरीसरसों का तेल
  8. 2प्याज बड़े
  9. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  10. 2टमाटर बड़े
  11. 1 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक बरतन में बेसन को डाले ।फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार, हल्दी आधा चम्मच, अजवाइन मंगरैला एक चम्मच, थोड़ा सा मिचृ पाउडर, खड़ा धनिया एक चम्मच, एक चम्मच सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें थोड़ा सा पानी डाल कर अच्छी तरह से गुध लें ।

  2. 2

    फिर एक कडाही में पानी डालकर गरम हो ने दें और फिर गुधे हुआ बेसन को तीन भागों में बांट लें ।
    और लम्बी आकार में बना ले।

  3. 3

    फिर उसे गरम पानी में डाल कर अच्छी तरह से पका लें ।10मिनट के बाद सभी गट्टे को पानी से निकाल कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर जब ठंडा हो जाये तो उसे छोटे छोटे टुकड़े में काट लें ।

  4. 4

    एक दूसरे कडाही में थोड़ा सा तेल लगा कर अच्छी तरह से गरम कर लें और फिर सभी गट्टे को डालकर अच्छी तरह से लाल होने तक भुन लें। आप इसे डीप फ्राई भी कर सकते हैं ।

  5. 5

    फिर एक कडाही में बचें हुए तेल डालकर गरम हो ने दें और फिर कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर भुन लें ।उसमें नमक स्वाद के अनुसार, हल्दी आधा चम्मच डालकर भुने।

  6. 6

    जब प्याज़ थोड़ा भुन जाए तो उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डाले ।टमाटर को बारीक काट कर डाले ।फिर सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें एक चम्मच धनिया का पाउडर, एक चम्मच लाल मिचृ पाउडर, डालकर अच्छी तरह से भुन लें ।

  7. 7

    जब सभी मसाला अच्छी तरह से भुन जाए तो उसमें अंदाज से पानी डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर एक चम्मच गरम मसाला डाले ।रस में जब अच्छी तरह से उबाल आ जाए तो गैस को कम कर दे।फिर भुने हुए गट्टे को डालकर हल्के हाथो से मिला लें ।

  8. 8

    आप इसे चावल या रोटी के साथ खाये ।ये बहुत मजेदार लगता है ।आप एक बार जरुर बनाए ।और मुझे कमेन्ट में जरुर बताएं ।धन्यवाद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

कमैंट्स (3)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
DeliciousHello dear 🙋
All your recipes are yummy & delicious . You can check my profile and like, comment, follow me if u wish 😊😊

Similar Recipes