बेसन के गट्टे की सब्जी (besan ke gatte ki sabzi recipe in Hindi)

Seema Gupta
Seema Gupta @cookseema

बेसन के गट्टे की सब्जी (besan ke gatte ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीबेसन
  2. 1 कटोरीदही
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1प्याज
  6. 1 चम्मचनमक या स्वादानुसार
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचसाबुत धनिया
  11. 1/2 चम्मचअजवाइन
  12. 1/2 चम्मचसौफ
  13. 2 चम्मचघी
  14. 1/2 लीटरतेल
  15. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  16. 1टुकडा अदरक
  17. 1-2लहसुन की कली
  18. 1 चुटकीहींग
  19. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च
  20. 1 चम्मचगरममसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बेसन मे जीरा, हल्दी, सौफ, अजवाइन मिलाए

  2. 2

    अब इसमे एक चम्मच घी दो चम्मच दही, दो चम्मच तेल डाल कर मिलाए

  3. 3

    मिला कर हथेली से रगडे और खडा धनिया मिलाए

  4. 4

    तेल लगा कर लंबे रोल बना ले

  5. 5

    पतीली मे पानी गरम कपने रखे उवाल आने पर रोल डाले और पॉच मिनट पकाए

  6. 6

    अब छान कर पानी अलग करे और गट्टे काटे

  7. 7

    एक कडाई मे तेल गरम करने रखे और गट्टे को दो मिनट शेक कर अलग करे

  8. 8

    दही मे धनिया, मिर्च, हल्दी डाल कन मिलाए

  9. 9

    प्याज का पेस्ट और टमाटर हरी मिर्च अदरक, लहसुन का पेस्ट तैयार करे

  10. 10

    गेस पर कडाई रखे तेल डाले गुनगुना होने पर जीरा और कटी प्याज़ डाल कर सुनहरे होने तक भूने अब इसमे टमाटर का पेस्ट डाल कर पकाए नमक डाले दो मिनट तक पकाए

  11. 11

    अब दही डाल कर पकाए और मध्यम आंच पर 2 से 5 मिनट तक पकाए अब पानी डाले (जो गटटे उबालने पक अलग किया बही पानी डाले)

  12. 12

    उवाल आने पर सिके गटटे डाले और मध्यम आंच कर ले और पकने दे

  13. 13

    आखिर मे गरम मसाला डाल कर पकाए

  14. 14

    उपर से तडका डालने के लिए
    एक पेन मे घी लेकप जीरा हींग देगी मिर्च डाल कर छोका तैयार करे

  15. 15

    सर्विग कटोरी मे निकाल कर तडका डाले

  16. 16

    हरी धनिया से सजाए

  17. 17

    यह बहुत स्वादिस्ट सब्जी है इसे चपाती के साथ गरम गरम परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Seema Gupta
Seema Gupta @cookseema
पर

Similar Recipes