आलू, प्याज की सब्जी (aloo pyaz ki sabzi recipe in Hindi)

Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna

#2022#w1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू
  2. 2प्याज
  3. 1/2नींबू
  4. 1 चम्मचजीरा साबुत
  5. 1/4हल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मच तेल
  9. 4कली लहशुन (जरूरी नहीं)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू को छीलकर लम्बा टुकड़ा मे काट ले। प्याज को भी छील कर लम्बा टुकड़ा मे काट ले।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें जीरा, धनिया, हल्दी,लाल मिर्च डालकर 5 सेकेंड के लिए 5 भून लें।

  3. 3

    आलू डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें अब इसमें ऊपर से नमक डालकर अच्छी तरह चला दे और 5 मिनट के लिए ढक दे।

  4. 4

    जब आलू आधे गल जाए फिर इसमें प्याज़ डालकर चला दे और दोबारा ढककर सब्जी को आलू को अच्छी तरह गल जाने दे पर आलू टूटना नहीं चाहिए

  5. 5

    सब्जी कल जाने पर गैस बंद कर दे और इसमें नींबू मिलाकर अच्छी तरह से चला दे इसमें ऊपर से आप लंबा-लंबा अदरक और हरा धनिया काट कर डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Abhilasha Singh
Abhilasha Singh @annapurna
पर

Similar Recipes