केले के चिप्स (kele ke chips recipe in Hindi)

Krity Goenka
Krity Goenka @cook_32201239
शेयर कीजिए

सामग्री

10 -15मिनट
3-4 लोग
  1. 6-7कच्चे केले
  2. आवश्यकता अनुसार तेल
  3. स्वादनुसार नमक
  4. 2 चुटकीकाली मिर्च
  5. स्वादानुसारचाट मसाला

कुकिंग निर्देश

10 -15मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कच्चे केले छील लें।

  2. 2

    एक बर्तन में ठंडा पानी ले और उसमें कच्चे केले 10-15 मिनट तक रख दें।

  3. 3

    अब केले को पानी से बाहर निकाल लें।

  4. 4

    उसके बाद चिप्स कटर से केले को काट ले।

  5. 5

    कटे हुए चिप्स को 10 मिनट तक किसी कपड़े या कागज में सूखा लें।

  6. 6

    अब एक कड़ाही में तेल को गरम करें और चिप्स को हल्का लाल होने तक तलें।

  7. 7

    इसके बाद चिप्स पर नमक, काली मिर्च,चाट मसाला पाउडर डालकर मिला लें।

  8. 8

    अब हमारे क्रिस्पी केले के चिप्स तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Krity Goenka
Krity Goenka @cook_32201239
पर

Similar Recipes