पीनट मसाला चाट (peanut masala chat recipe in Hindi)

Mohd Ásàd
Mohd Ásàd @cook_32254040

पीनट मसाला चाट (peanut masala chat recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
4लोग
  1. 2 बड़े चम्मचमूंगफली के दाने
  2. 1टमाटर महीन कांटा
  3. छोटा चम्मचचाट मसाला पाउडर
  4. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1प्याज़ महीन कटी हुई
  6. 1 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    मूंगफली के दानों को हल्की आंच पर भून लें।अब गेस बंद करके उसे ठंडा करके उसके छिलके निकल ले।अगर आप चाहे तो छिलके को रख भी सकते है।

  2. 2

    प्याज़,टमाटर और हरे धनिये को बारीक काट ले।अब एक बाउल में मूंगफली के दाने डाले और उसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक ओर चाट मसाला डाल के मिक्स करें। कटी प्याज़,टमाटर और हरा धनिया दाल कर मिक्स करें।

  3. 3

    अब एक बाउल में मूंगफली के दाने डाले और उसमें लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, नमक ओर चाट मसाला डाल के मिक्स करें। कटी प्याज़,टमाटर और हरा धनिया दाल कर मिक्स करें।

  4. 4

    चटपटी चाट तैयार है मज़ेदार पीनट मसाला चाट।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mohd Ásàd
Mohd Ásàd @cook_32254040
पर

Similar Recipes