मसाला पीनट (Masala peanut recipe in hindi)

Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
Bhopal (Madhya Pradesh)

आज मैंने शाम की चाय के साथ टेस्टी मसाला पीनट्स बनाया है। मूंगफली सर्दियों का सबसे लोकप्रिय टाइमपास है। ठंड में दोस्तों यारों के साथ समूह में बैठकर मूंगफली खाने का अपना ही मज़ा है। इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है।
मूंगफली में मौजूद तत्व पेट से जुड़ी कई समस्याओं में राहत देने का काम करते हैं और मूंगफली खाने से शरीर को ताकत मिलती हैं। ओमेगा 6 से भरपूर मूंगफली त्वचा को भी नम बनाए रखता है।

#GA4
#Week12

मसाला पीनट (Masala peanut recipe in hindi)

आज मैंने शाम की चाय के साथ टेस्टी मसाला पीनट्स बनाया है। मूंगफली सर्दियों का सबसे लोकप्रिय टाइमपास है। ठंड में दोस्तों यारों के साथ समूह में बैठकर मूंगफली खाने का अपना ही मज़ा है। इसे सस्ता बादाम भी कहा जाता है।
मूंगफली में मौजूद तत्व पेट से जुड़ी कई समस्याओं में राहत देने का काम करते हैं और मूंगफली खाने से शरीर को ताकत मिलती हैं। ओमेगा 6 से भरपूर मूंगफली त्वचा को भी नम बनाए रखता है।

#GA4
#Week12

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
5 लोग
  1. 2 कटोरीमूंगफली के दाने
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च
  4. 1 चम्मचचाट मसाला
  5. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  6. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. 15-20कड़ी पत्ते
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में मूंगफली को डालकर उसे धीमी आंच पर लाल होने तक भूंज लें। अब इसे किसी कपड़े में डाल कर मसाला मसाला के उसके छिलके निकाल लें और बची मुमफली को अलग निकालें।

  2. 2

    अब गैस पर कढ़ाई चढ़ाएं और उसमें एक चम्मच तेल डालकर उसे गर्म होने दें। अब इसमें कड़ी पत्ता डालें और उसे तड़कने दें और इसमें पीनट्स डालें और मिक्स कर कर लें।

  3. 3

    अब इसमें ऊपर बताए हुए सभी मसालें डालें और 1.5 मिनट तक पकाएं और अब गैस बंद कर दें। इसे ठंडा होने दें और इसके कड़ी पत्ते को मसाला लें।

  4. 4

    इन्हें सर्विंग प्लेट में चाय के साथ सर्व करें। इसको आप लंबे समय के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

  5. 5

    अब आपके मसाला मसाला पीनट्स बनकर तैयार हैं। इसे इंजॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reeta Sahu
Reeta Sahu @Reeta1234
पर
Bhopal (Madhya Pradesh)
cooking is my Hobby 💗 I love to cook new recipes and present it very well 😍 I hope you all like my Recipes 🙏
और पढ़ें

Similar Recipes