फ़्राई इडली (fry idli recipe in Hindi)

Pooja Gupta
Pooja Gupta @Pooja7000
शेयर कीजिए

सामग्री

दस मिनट
2 सर्विंग
  1. 8-9इडली बची हुई
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 2साबुत लाल मिर्च
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1/2 चम्मचराई
  6. 1 चुटकीहींग
  7. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचसांबर मसाला
  9. 8-10करी पत्ता
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

दस मिनट
  1. 1

    इडली को छोटे पीस में काट ले । और तड़का के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले ।

  2. 2

    कढाई में तेल गर्म कर उसमें करी पत्ता, साबुत लाल मिर्च, राई,जीरा और हींग का तडका लगाए और फिर इसमे छोटी पीस मे कटी इडली डाले 2 मिनट तक भून ले और फिर इसमे सांबर मसाला, लाल मिर्च पाउडर, स्वाद अनुसार नमक मिला ले । सभी को मिक्स कर ले ।

  3. 3

    अब इसमे धनिया पत्ती मिला ले गरम इडली फ़्राई को नारियल की चटनी के साथ सर्व कीजिए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Pooja Gupta
Pooja Gupta @Pooja7000
पर

Similar Recipes