छोले मसाले (chole masale recipe in Hindi)

Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H

#2022#w3

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
छ लोग
  1. 250-300 ग्रामछोले
  2. 3प्याज़ - बड़े आकार के
  3. 1 बड़े चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. 2टमाटर - बड़े आकार के
  5. 11/2 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  8. 1 बड़े चम्मचछोले मसाले
  9. 1/2 छोटी चम्मचगर्म मसाले
  10. 2तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले छोले को बनाने के लिए उसे ६-७ घंटे पहले भिगो लें|

  2. 2

    अब जब वो ठीक तरह से फूल जाए तो फिर उसे कुकर में डाल कर मध्यम आंच पर दो से तीन सिटी आने तक उबाल लें|

  3. 3

    अब एक कड़ाही में दो- तीन चम्मच तेल डाले जब तेल गर्म हो जाए तब उसमें तेजपत्ता और कटे हुए प्याज़ डाल कर हलका भूरा होने तक भून ले अब जब ये भूरा हो जाए तब उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डाल कर एक मिनट तक भून ले अब इसमेंं पिसे हुए टमाटर डाले |

  4. 4

    अब इसमें धनिया पाउडर और सभी मसाले डाल कर भून ले जब मसाले ठीक से भून जाए तब उसमें उबले हुए छोले डालें|

  5. 5

    अब इस मिश्रण में एक कप पानी डाले अब इसमें छोले मसाले डाले कर एक दो मिनट पका ले |

  6. 6

    अब इसमें गर्म मसाले डाले और एक दो मिनट पका कर गैस बंद दे|

  7. 7

    अब इस छोले को भटूरे, नान या कुलचे के साथ परोसे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pragya Priya
Pragya Priya @Prgsd191411H
पर

Similar Recipes