टमाटर धनिया की चटपटी चटनी(tamater dhaniya ki chatpati chatni recipe in hindi)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542

#2022 #w1
#टमाटर
#खाने के साथ अगर हम चटनी को सर्व करें तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है तो आज मैंने भी बनाई धनिया और टमाटर की तीखी चटनी।। आप भी जरूर ट्राई करें और इस ठंडी लूट लीजिए ताजा धनिया और टमाटर की चटनी का।।

टमाटर धनिया की चटपटी चटनी(tamater dhaniya ki chatpati chatni recipe in hindi)

#2022 #w1
#टमाटर
#खाने के साथ अगर हम चटनी को सर्व करें तो खाने का स्वाद दोगुना हो जाता है चटनी खाने के स्वाद को दोगुना कर देती है तो आज मैंने भी बनाई धनिया और टमाटर की तीखी चटनी।। आप भी जरूर ट्राई करें और इस ठंडी लूट लीजिए ताजा धनिया और टमाटर की चटनी का।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१०मिनट
२/३
  1. 2मीडियम साइज के देसी टमाटर
  2. 1/2 कटोरीहरा धनिया पत्ती
  3. 4हरी मिर्च
  4. 4-5लहसुन की कलियां
  5. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  6. 1छोटा चम्मचजीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

१०मिनट
  1. 1

    टमाटर हरी मिर्च धनिया पत्ती को धोकर अच्छे से एक प्लेट में रख लीजिए।।

  2. 2

    लहसुन की कलियों को छील लीजिए अदरक के टुकड़े को छीलकर कट कर लीजिए।।

  3. 3

    मिक्सर ग्राइंडर के जार में टमाटर को कट करके डाल दीजिए हरी मिर्च को तोड़ लीजिए धनिया पत्ती और सारा मसाला डालकर उसका ढक्कन बंद कर दीजिए।

  4. 4

    इसको अच्छे से पीस लीजिए, अगर आपको चटनी थोड़ी खट्टी पसंद है तो इसमें थोड़ा सा नींबू का रस भी ऐड कर लीजिए ।।

  5. 5

    मैं ने देसी टमाटर लिए हैं जो कि खट्टे होते हैं इसलिए मैंने यहां नींबू का रस नहीं डाला है आपको पसंद है तो आप इसमें नींबू का रस भी मिला लीजिए।।

  6. 6

    खाने के साथ या किसी भी पराठा पूरी के साथ ही उसको सर्व कीजिए बहुत ही पसंद आएगी सभी को यह चटनी।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes