भुने टमाटर,लहसुन धनिया की चटनी(bhune tamater,lahsoon ki chatuny recipe in hindii)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#nsw
भूनें टमाटर की चटनी हमारे दादी, नानी आग में भूनकर सिलबट्टे पर पीसकर बनाई करती थीं। इसे मिक्सी जार में भी बना सकते हैं। इस चटनी को खिचड़ी,रोटी ,दाल चावल के साथ भी सर्व करें।

भुने टमाटर,लहसुन धनिया की चटनी(bhune tamater,lahsoon ki chatuny recipe in hindii)

#nsw
भूनें टमाटर की चटनी हमारे दादी, नानी आग में भूनकर सिलबट्टे पर पीसकर बनाई करती थीं। इसे मिक्सी जार में भी बना सकते हैं। इस चटनी को खिचड़ी,रोटी ,दाल चावल के साथ भी सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
३ लोग
  1. 3टमाटर
  2. 3हरी मिर्च
  3. 7,8लहसुन की कलियां
  4. 1प्याज
  5. 1 चम्मचधनिया पत्ती
  6. 1/2 इंचअदरक
  7. 1/2 टी स्पूनभूनें जीरा पाउडर
  8. 1 छोटी चम्मचसरसों का तेल
  9. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    एक जाली गैस पर रख देंगे टमाटर को साफ़ कर। जाली के ऊपर रख लहसुन, अदरक भी ५ मिनट गैस पर भुन कर निकाल लेंगे और ठंडा होने दें।

  2. 2

    भुन जाए एक प्लेट पर निकाल ठंडा होने दें फिर छिलका उतार देंगे।

  3. 3

    प्याज, हरी मिर्च धनिया पत्ती को भी साफ कर राफली काट लेंगे।

  4. 4

    अब एक चोपर लेंगे पहले इसमें कटे प्याज, धनिया पत्ती और हरी मिर्च अदरक लहसुन डालकर चोप कर लेंगे।

  5. 5

    इसके बाद टमाटर को भी छोप कर लेंगे। अब सभी को मिला लेंगे।

  6. 6

    एक प्लेट में निकाल लेंगे नमक स्वादानुसार डाल मिला देंगे, साथ में एक छोटी चम्मच सरसों का तेल डाल मिला लेंगे।

  7. 7

    अब चटनी बनकर तैयार है।

  8. 8

    इस तरह से चटनी बनाकर खानी चाहिए ये हमरी खाने के स्वाद के साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes