गेहूं आटे की हरी-भरी पूरी(Genhu aate ki hari bhari poori recipe in hindi)

Rashmi
Rashmi @dolly001

#2022 #w2
ठंड के मौसम में सरसों पालक का साग मेथी भुजिया बथुआ खाने में बड़ा ही टेस्टी लगता है यहां मैंने गेहूं आटे में बथुआ मिलाकर पूरी तैयार करी है। इसकी वजह से यह हरी बनी है। इसलिए मैंने इसका नाम हरी-भरी पूरीरखा है। साथ में मैंने बथुए का रायता भी बनाया है और इसमें मैंने तेल में हींग जीरा लाल मिर्च डालकर तड़का लगाया है जो कि खाने में बहुत ही आनंद आता है।

गेहूं आटे की हरी-भरी पूरी(Genhu aate ki hari bhari poori recipe in hindi)

#2022 #w2
ठंड के मौसम में सरसों पालक का साग मेथी भुजिया बथुआ खाने में बड़ा ही टेस्टी लगता है यहां मैंने गेहूं आटे में बथुआ मिलाकर पूरी तैयार करी है। इसकी वजह से यह हरी बनी है। इसलिए मैंने इसका नाम हरी-भरी पूरीरखा है। साथ में मैंने बथुए का रायता भी बनाया है और इसमें मैंने तेल में हींग जीरा लाल मिर्च डालकर तड़का लगाया है जो कि खाने में बहुत ही आनंद आता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीउबला हुआ बथुआ
  3. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा की पूरी बनाने के लिए
  4. स्वादानुसारनमक
  5. रायता बनाने के लिए
  6. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा दही
  7. 1/2 चम्मच सरसों का तेल
  8. स्वादानुसारहींग
  9. 1/2 छोटी चम्मच जीरा
  10. स्वाद अनुसारजरा सी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बथुए को साफ करके अच्छी तरह से चार या पांच बार पानी से निकालने ताकि उसकी सारी मिट्टी निकल जाए प्रेशर कुकर में डालकर से उबाल लें।

  2. 2

    बथुए को हाथों की सहायता से अच्छी तरह से नीचे उड़ने ताकि इसका सारा पानी निकल जाए थोड़ा सा बथुआ हमें रायेताबनाने के लिए रखना है। बाकी बचे हुए बथुए को हम आटे में मांड लेते हैं।

  3. 3

    इसके लिए आटे को ले इसमें नमक डालें और बकरे को डालें और जिस तरीके से हम पूरी का आटा तैयार करते हैं उसी तरह से हमें यह भी तैयार करना है जब आटा तैयार हो जाए तब भी गर्म करें और इसकी पूरी बनाकर हल्की सुनहरी सेके। इसी तरह से हमें अपनी सारी पूरी तैयार करनी है।

  4. 4

    रायताबनाने के लिए बचे हुए बथुए को सिलबट्टे पर महीन पीस लें और दही को मथ ले। इसके बाद बथुए को दही में मिला दे और ही जीरे का तड़का लगाने के लिए 1 चमचे में तेल डालें जब तेल गर्म हो जाए तब इसमें हींग जीरा लाल मिर्च पाउडर डालें और रायते में मिला दें बथुए का रायता और पूरी तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi
Rashmi @dolly001
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesWhole Wheat Green Poori