मसालेदार मूंगफली (MASALEDAR MOONG PHALI RECIPE IN HINDI)

renu onar
renu onar @renuomar
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०मिनट
६ लोगों के लिए
  1. 1/2 किलोमूंगफली
  2. 2-3 चम्मचदेसी घी
  3. स्वादानुसारनमक, काली मिर्च, काला नमक,लाल मिर्च,
  4. स्वादानुसारअमचूर पाउडर ,चाट मसाला

कुकिंग निर्देश

३०मिनट
  1. 1

    बाजार से लाने के बाद सबसे पहले मूंगफली को धोकर सूखा लें।

  2. 2

    अब एक भारी तले की कढ़ाई को गैस पर रखें। उसमें सारी मूंगफली डाल दे अब गैस को धीमी रखकर बराबर चलाते रहें।

  3. 3

    जब मूंगफली फटने लगे और चटपट जैसी आवाज आने लगे तो आप समझे मूंगफली पक गई है।

  4. 4

    गैस को धीमी ही रखें। सारे मसाले डाल दे और मूंगफली को बराबर चलाते रहें। अब इसमें दो से तीन चम्मच ही डाल दें और अच्छे से मिला ले। हाथ से 1-२ मूंगफली तोड़कर देख ले मूंगफली
    कुरकुरी हुई कि नहीं। यदि मूंगफली कुरकुरी हो गई है तो गैस को तुरंत बंद कर दें। आपकी मसालेदार मूंगफली बनकर तैयार है।जब ठंडी हो जाए तो एक एयर टाइट डिब्बे में बंद कर रख दें।

  5. 5

    अब मसालेदार मूंगफली बनकर तैयार हैं आप इसको चाय के साथ या टिफिन में रख सकते हैं।

  6. 6

    आपको मेरी रेसिपी पसंद आए तो मेरी रेसिपी को लाइक कीजिए अपने अनुभव शेयर कीजिए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
renu onar
renu onar @renuomar
पर

कमैंट्स

Similar Recipes