मसाला मूंगफली (masala moong Fali recipe in Hindi)

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#2022
#W1
शाम के छोटे-छोटे भूख के लिए यह मसाला मूंगफली बहुत ही टेस्टी स्नैक्स है .शाम की चाय के साथ इसे लिया जा सकता है .मसाला मूंगफली खाने में बहुत ही चटपटी टेस्टी लगती है.और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार भी हो जाती है .और मूंगफली हमारे शरीर के लिए लाभदायक भी है . मसाला मूंगफली बच्चे बड़े सभी को बहुत पसंद आते हैं .सभी बहुत पसंद से इसे स्नैक्सके रूप में खाते हैं. आइए देखते हैं इससे बनाने का तरीका.

मसाला मूंगफली (masala moong Fali recipe in Hindi)

#2022
#W1
शाम के छोटे-छोटे भूख के लिए यह मसाला मूंगफली बहुत ही टेस्टी स्नैक्स है .शाम की चाय के साथ इसे लिया जा सकता है .मसाला मूंगफली खाने में बहुत ही चटपटी टेस्टी लगती है.और बहुत ही जल्दी बन कर तैयार भी हो जाती है .और मूंगफली हमारे शरीर के लिए लाभदायक भी है . मसाला मूंगफली बच्चे बड़े सभी को बहुत पसंद आते हैं .सभी बहुत पसंद से इसे स्नैक्सके रूप में खाते हैं. आइए देखते हैं इससे बनाने का तरीका.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
4 लोग
  1. 150 ग्राममूंगफली
  2. 2 चम्मचचाट मसाला
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1/2 चम्मचनींबू का रस
  5. 4,5पूदीना का पत्ता
  6. 1 चम्मच तेल
  7. 2चुटकी लाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लेंगे.और उसमें मूंगफली के दाने डालकर हल्का रेड हो जाने तक भून लेंगे.

  2. 2

    जब मूंगफली हल्का भून जाए तब हम उसे एक प्लेट में निकाल लेंगे.

  3. 3

    अब हम उसमें चाट मसाला पाउडर,नींबू का रस,काला नमक, लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेंगे. आप चाहे तो इसमें हरी मिर्ची काट कर मिला सकते हैं.

  4. 4

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टी चटपटी मसाला मूंगफली. जो खाने में बहुत ही ज्यादा टेस्टी लगती है.और घर में सभी को बहुत पसंद आती है.बच्चे बड़े सभी इसे बहुत पसंद से खाते हैं.

  5. 5

    इसे गरम गरम चाय के साथ सर्व करें या ऐसे भी नाश्ते में इसे खाया जा सकता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

कमैंट्स (7)

Similar Recipes