पालक मेथी आलू भाजी

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526

#2022 #w2 आलू को हर मौसम में बहुत पसंद किया जाता है , सदीयो में पालक मेथी को मिक्स करके आलू की रेसिपी को और भी स्वादिष्ट बनते हैं। बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आने वाली डिश है। पालक मेथी आलू सभी में पौष्टिक आहार होते हैं।

पालक मेथी आलू भाजी

#2022 #w2 आलू को हर मौसम में बहुत पसंद किया जाता है , सदीयो में पालक मेथी को मिक्स करके आलू की रेसिपी को और भी स्वादिष्ट बनते हैं। बच्चों और बड़ों सभी को बहुत पसंद आने वाली डिश है। पालक मेथी आलू सभी में पौष्टिक आहार होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
  1. 250 ग्रामपालक -
  2. 250 ग्राममेथी -
  3. 3,4आलू
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचजीरा
  8. 1 चुटकीहींग
  9. आवश्यकता अनुसारतेल

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को अच्छे से साफ करके धो लें पते वाली सब्जियां को महीन काट लेंगे। आलू को भी बड़ा बड़ा काट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गरम करें उसमें जीरा हींग डालकर चटकने दे। आलू डालकर फ्राई करें हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर डालकर फ्राई करेंगे।

  3. 3

    फाई आलू में मेथी पालक को मिक्स करके फाई करेंगे और नमक डालकर फ्राई करेंगे। मध्यम आंच पर पकने दें। पालक का पानी सूख जाने तक पकाएं । गरमा गरम रोटी के साथ सर्व करें।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_242526
पर
🌹🌹खाना बनाना और खाना खाना हर किसी का शौक और जरूरत है। मुझे भी अलग अलग रेसिपी बना कर खिलाना पसंद है। कुकपेड के साथ जुड़ कर बहुत कुछ सीखा और अपने रेसिपी को शेयर कर रही हूं धन्यवाद आप सबका।🙏🙏
और पढ़ें

Similar Recipes