पालक की साग (सामग्री)

 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
Aurangabad

#WS :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने सर्दी में पाए जाने वाली पालक जो सभी के बीच पसंद की जाने वाली साग की रेसिपी लेकर आई हूं, जो बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार होती है। साथी आयरन और जिंक की प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

पालक की साग (सामग्री)

#WS :— दोस्तों आज की थीम के लिए मैंने सर्दी में पाए जाने वाली पालक जो सभी के बीच पसंद की जाने वाली साग की रेसिपी लेकर आई हूं, जो बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार होती है। साथी आयरन और जिंक की प्रचुर मात्रा में पाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 सदस्य के लिए
  1. 1/2 किलोताजा पालक
  2. 1 चम्मचमेथी दाना
  3. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  4. 1सूखा लाल मिर्च
  5. 2 चम्मचसरसों तेल
  6. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को अच्छी तरह से चुनकर धो लें फिर बारीक काट ले।

  2. 2

    अब कराही में सरसों का तेल गर्म कर हींग,लाल मिर्च और मेथी दाना डालकर चटकने दे।

  3. 3

    फोरन के चटक जाने के बाद पालक को उसमें डाल दें।

  4. 4

    अब अच्छी तरह से चला कर ढक दें,मीडियम फ्लेम पर। पालक जब थोड़ा गल जाए तब नमक डालें इससे नमक का अंदाज मिल जाएगा क्योंकि पालक में नमक पहले से ही होती है।

  5. 5

    नमक डालने पर पालक से खुद ब खुद पानी छूट जाएगा इस पानी में आवश्यकता अनुसार पानी डालें गैस को लो फ्लेम पर, पालक को अच्छी तरह से पकने दे।और पानी सुखने दे। अब सर्दियों वाली पालक की साग बनकर तैयार है इसे गरमा गरम चावल या रोटी के साथ सर्व करें।

  6. 6

    पालक बहुत ही पौष्टिक और स्वादिष्ट होती है इसे प्रतिदिन अपने आहार में शामिल किया जाना चाहिए इससे रक्त की कमी की पूर्ति होने में सहायक होती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
 Chef Richa pathak.
Chef Richa pathak. @cook_22770864
पर
Aurangabad
work is worship.
और पढ़ें

Similar Recipes