कटहल की सब्जी (Kathal ki sabzi recipe in hindi)

Jyoti Goyal
Jyoti Goyal @jyoti700
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 10कलियां लहसुन
  6. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. स्वाद अनुसारनमक
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचजीरा हींग
  10. 1/2 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पिसा हुआ
  12. स्वादानुसारबारीक कटा हरा धनिया
  13. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  14. 1 बड़ा चम्मचसरसों का तेल
  15. 1/2 चम्मचगरम मसाला पिसा हुआ

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कटहल को छीलकर धो कर बारीक बारीक काट लें और कटहल के बीजों को भी छीलकर काट लें कटहल काटते समय तेल अवश्य लगाएं नहीं तो चिपचिपाहट बहुत होती है|

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे जीरा हींग डालकर बारीक कटे प्याज़ डालेंगे और गोल्डन ब्राउन होने तक भून लेंगे अब लहसुन अदरक का पेस्ट टमाटर, हरी मिर्च वह सभी सूखे मसाले मिलाएंगे और तेल छोड़ने तक भूनेंगे अब कटा हुआ कटहल मिलाएंगे|

  3. 3

    ढक्कर 10 मिनट तक धीरे गैस पर बनाएंगे कटहल गलने के बाद कसूरी मेथी, गरम मसाला व हरा धनिया डालकर गरमागरम सर्व करेंगे कटहल की सब्जी को हम रोटी परांठे या किसी भी चीज़ के साथ खा सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Jyoti Goyal
Jyoti Goyal @jyoti700
पर

Similar Recipes