पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#2022 #w3 आज कल पालक बहुत अच्छा मिला रहा पालक खाना बहुत हैल्दी होता है। इसे बहुत तरह से बनाया जाता है। मैने पालक पनीर बनाया है। मैं अपनी रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूँ।

पालक पनीर (palak paneer recipe in Hindi)

#2022 #w3 आज कल पालक बहुत अच्छा मिला रहा पालक खाना बहुत हैल्दी होता है। इसे बहुत तरह से बनाया जाता है। मैने पालक पनीर बनाया है। मैं अपनी रेसिपी आपके साथ शेयर कर रही हूँ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 0 मिनट
4 से 6 सर्विंग
  1. पालक पनीर की सामग्री
  2. 1/2 किलोपालक
  3. 500 ग्रामपनीर
  4. 1/4 कपतेल
  5. 2 चम्मचअदरक,लहसुन का पेस्ट
  6. 1/2 कपप्याज़ पिसा हुआ
  7. 1 कपटमाटर, बारीक कटा हुआ या पिसा हुआ
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 1/4चम्मचगरम मसाला
  10. 1/2चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर

कुकिंग निर्देश

4 0 मिनट
  1. 1

    पालक पनीर बनाने की वि​धि
    पालक को साफ करके अच्छे से धोलें फिर प्रेशर कुकर या पतीले में उबाल लें और ठंडा होने पर मिक्सी में इसे पीस लें।

  2. 2

    और कच्चे पनीर के छोटे टुकड़े काट कर रखे ।
    (या पनीर के टुकड़ों को गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई भी कर के भी डाल सकते हैं ।)

  3. 3

    एक पैन में तेल गर्म करें
    जब यह गर्म हो जाये तो इसमें अदरक, लहसुन और प्याज़ का पेस्ट डालें। इसे गुलाबी होने तक पकाएं।
    इसमें नमक, गरम मसाला, धनिया पाउडर के साथ लाल मिर्च डालें। इसे अच्छे से मिलाएं। और भून लें।

  4. 4

    अब इसमें टोमाटोप्यूरी डालें और मीडियम आंच पर इसे भूनें। अब
    इसमें पालक डाले और 2 से 3 मिनट तक इसे भूनें।
    अब इसमें पनीर के टुकड़े डालकर अच्छे से मिलाएं और इसे पालक की ग्रेवी में अच्छी तरह मिक्स करें।

  5. 5

    पालक पनीर तैयार है। इसे गरमगारम रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes