मक्का की रोटी (makka ki roti recipe in Hindi)

Kristy
Kristy @kristy100

मक्का की रोटी (makka ki roti recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
तीन से पांच व्यक्ति
  1. 4हरी मिर्च
  2. 4 चम्मचनमक
  3. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  4. 1 चम्मचहल्दी
  5. 100 ग्राममक्खन
  6. 1 चम्मचगरम मसाला
  7. 2 चम्मचदेसी घी
  8. 1/2 किलोसरसों का साग
  9. 1 किलोपालक
  10. 100 ग्राममेथी
  11. 1 किलोबथुआ
  12. 1/2 किलोमक्की का आटा
  13. 2प्याज
  14. 3टमाटर
  15. 10,15कली लहसुन
  16. 2 चम्मचलाल मिर्च
  17. 6लाल सूखी हुई साबुत मिर्च
  18. 1 चम्मचजीरा
  19. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सभी हरी सब्जियों को अच्छे से धोकर साफ कर ले उसे पानी में 5 मिनट के लिए उबालें और अलग निकाल कर रखें ठंडा होने पर मिक्सी में दरदरा पीस लेंप्याज और थोड़ी लहसुन को बारीक काट लें टमाटर को पीस लें अदरक लहसुन हरी मिर्च का पेस्ट बना लें एक बर्तन में तेल गर्म करें प्याज़ को सुनहरा होने तक भूनें फिर उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर 5 मिनट तक पकाएं

  2. 2

    इसमें पिसा हुआ टमाटर डालें सभी सूखे मसाले डालकर तेल ऊपर आने तक पकाएं फिर उसमें पिसी हुई पालक डालकर अच्छे से मिलाएं

  3. 3

    इसमें पालक का पानी डालें 5 मिनट तक अच्छे से उबाले फिर इसमें आधी कटोरी मकई का आटा मिक्स करें और 10 मिनट तक ढककर पकाएं

  4. 4

    एक पैन में देसी घी दो चम्मच एक चम्मच मक्खन गरम करें उसमें कटी हुई लहसुन जीरा तथा सूखी साबुत लालमिर्च हींग डालकर साग के ऊपर तड़का लगाएं

  5. 5

    मकई के आटे में एक बड़ा चम्मच तेल तथा एक चम्मच नमक डालकर गरमपानी की सहायता से आटा गूंथ लें चकले पर पॉलिथीन बिछाकर थोड़ा सा तेल लगाएं और भाकर हाथों से बनाए गर्म तवे पर दोनों तरफ से तेल लगाते हुए सेके

  6. 6

    सरसों पालक साग मक्की की रोटी के ऊपर मक्खन डालकर प्याज़ हरी मिर्च गुड के साथ परोसे और पंजाबी सरसों का साग मक्की की रोटी का आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kristy
Kristy @kristy100
पर

कमैंट्स

Similar Recipes