साग मक्का कप्स (Saag makka cups recipe in hindi)

Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures @cookandshine2021
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. साग के लिए
  2. 250 ग्रामसरसों
  3. 200 ग्रामपालक
  4. 200 ग्रामबथुआ
  5. 100 ग्राममेथी
  6. 3हरी मिर्च कटी हुई
  7. 1 बडा टुकडाअदरक कटा हुआ
  8. 2 बड़े चम्मचमक्की का आटा
  9. 10लहसुन कटी हुई कलियाँ
  10. स्वादानुसारनमक
  11. तडके के लिए
  12. 2 बडे चम्मचतेल
  13. 1 छोटी चम्मचजीरा
  14. 2साबुत लाल मिर्च
  15. 1तेज पत्ता
  16. 1प्याज बडी कटी हुई
  17. 2 चुटकीहींग
  18. 2टमाटर कटे हुए
  19. आवश्यकतानुसारघी या मक्खन
  20. मक्का कप्स के लिए
  21. 200 ग्राममक्का आटा
  22. आवश्यकतानुसारगुनगुना पानी
  23. 2 बडे चम्मचपिसा हुआ साग
  24. स्वादानुसारनमक
  25. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साग को अच्छे से साफ करके थोडा पानी डालकर कूकर मे चढा दे साथ मे अदरक लहसुन नमक व हरी मिर्च भी डाले । 3 सीटी आने तक पकाए । कूकर को ठंडा होने दे ।

  2. 2

    ठंडा होने पर साग को मिक्सी मे दरदरा पीस लें ।मक्की का आटा और उबाल का पानी डालकर एक सार कर ले ।

  3. 3

    एक बर्तन में तेल गर्म करें । जीरा डाले । लाल मिर्च और हींग डाले । तेजपत्ता डाले । कटी प्याज डालकर भूने । जब प्याज भुन जाए टमाटर डाले । जब टमाटर पक जाए इसमे साग डाले।अब इसे धीमी आंच पर 20 मिनट तक ढककर पकाए बीच बीच में देखे कि साग तले पर न लगे । 20 मिनट बाद घी या मक्खन इच्छा अनुसार डालकर 5 मिनट तक ढककर पकाए । 5 मिनट बाद आंच बंद कर दे ।साग तैयार है ।

  4. 4

    मक्की के आटे में नमक व साग डालकर मिलाए । गरम पानी डालकर गूंथे ।

  5. 5

    कडाही में तेल गर्म करें । एक कटोरी या कडछी ले । आटे की लोई बना ले । कटोरी के पिछले भाग पर लोई रखकर कटोरी का आकार दे। इसको तेल मे डाले । पक जाने पर कटोरी को चम्मच की सहायता से कप से अलग कर ले । मक्की के कप को सुनहरा होने तक तले । सारे कप इसी प्रकार बना ले।

  6. 6

    कप ले। इसमे साग डाले । ऊपर से भुना हुई लहसुन और हरी मिर्च डालकर परोसे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Subhadra Arya ...@my_kitchentreasures
पर

कमैंट्स

Similar Recipes